सरकार गरीबों का विकास नहीं चाहती

भारतीय भुइयां विकास परिषद का प्रदर्शन, नरेश भुइयां बोले गढ़वा : भारतीय भुईयां विकास परिषद के केंद्रीय कमेटी द्वारा बुधवार को गढ़वा समाहरणालय पर 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया़ केंद्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार भुईयां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे़ नरेश भुईयां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री रघुवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 5:42 AM
भारतीय भुइयां विकास परिषद का प्रदर्शन, नरेश भुइयां बोले
गढ़वा : भारतीय भुईयां विकास परिषद के केंद्रीय कमेटी द्वारा बुधवार को गढ़वा समाहरणालय पर 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया़ केंद्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार भुईयां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे़ नरेश भुईयां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास गरीब व दलित विरोधी हैं. सामाजिक कार्यकर्ता दामोदर तुरी को एक साजिश के तहत रांची पुलिस द्वारा गिरफ्तार कराया गया है़ इससे यह साबित होता है कि सरकार गरीबों का विकास होता नहीं देख सकती है़
उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के भुईयां समाज के लोग भुखमरी व बीमारी से जूझ रहे हैं. इनके शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की भी व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं की गयी है़ प्रदर्शन के उपरांत उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को मांगपत्र प्रेषित किया गया़ इसमें भुईयां समाज को मिलाकर महादलित बोर्ड का गठन करने, समाज के भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने,दामोदर तुरी को अविलंब बिना शर्त रिहा करने,जल, जंगल व जमीन से विस्थापित करना बंद करने आदि की मांग शामिल है.
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सुंदर भुईंया तथा संचालन सहाबीर भुईयां ने किया़ कार्यक्रम को भारतीय जनमुक्ति पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष उमाशंकर बैगा, गढ़वा जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार भुईंया,जोखू भुईयां, योगेंद्र भुईयां, अनिल कुमार, मंगल भुईयां, गोलू भुईयां, देवंती कुवंर,नागवंती देवी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version