विकास के लिए बहरूपियों से सतर्क रहें

विभिन्न दलों से 100 लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की गढ़वा : मेराल प्रखंड के पेशका उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को राजद द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 5:43 AM
विभिन्न दलों से 100 लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की
गढ़वा : मेराल प्रखंड के पेशका उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को राजद द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मनोज कुमार उपस्थित थे. समारोह में विभिन्न दलों से जुड़े 100 लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की.
सभी को गिरिनाथ सिंह, मनोज भुईयां एवं सूरज सिंह ने माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया गिरिनाथ सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले समय में जनता को सतर्क रहना होगा, क्योंकि बहुत सारे बहरूपिया व रंगा सियार क्षेत्र में वेष बदलकर जनता को गुमराह करते फिर रहे हैं. वैसे लोगों का काम सिर्फ झूठा सपना दिखाकर सत्ता में बने रहना है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है इससे जनता कराह रही है और आम लोगों की कोई पूछ नहीं है. वैसे लोगों
के कारण क्षेत्र उपेक्षित है, विकास के काम ठप हैं. रोजगार के लिये लोग पलायन कर रहे हैं, लेकिन सरकार और उनके नुमाइंदों को इससे कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनता द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें तीन पंचायत की जनता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस आयोजन के लिए सभी आयोजनकर्ताओं को वे साधुवाद देते हैं. मौके पर पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि राजद दलित पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समुदाय के हित के लिए काम करने वाली पार्टी है. गरीबों को न्याय व उनका हक दिलाना पार्टी का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है जरूरत है लोगों को गोलबंद होकर ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की, ताकि जनता को इससे निजात मिल सके.
मौके पर जिलाध्यक्ष जमरुद्दीन अंसारी, युवा जिलाध्यक्ष सूरज सिंह, प्रदेश के नेता शंभु चंद्रवंशी, राजकुमार मद्धेशिया, भीखम चंद्रवंशी, रण बहादुर सिंह, मिथिलेश प्रताप देव, सूर्यनारायण यादव, संजय कांस्यकार, रविंद्र जायसवाल, अब्दुल करीम खान, लाल सिंह, लालबहादुर सिंह जितेंद्र सिंह, मुरली लाल अग्रवाल, सच्चिदानंद सिंह, नागेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.
जिन्होंने राजद की सदस्यता ग्रहण की : सदस्यता ग्रहण करनेवालो में उनमें रामकरण मिस्त्री, हातिम अंसारी, सगीर अंसारी, अजीम अंसारी, मुसाफिर खान, अकलीम अंसारी, आशिक अंसारी, हुसैन अंसारी, इस्लाम अंसारी, अहमद अंसारी, कलीम अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, सुरेंद्र चंद्रवंशी, धर्मेंद्र पासवान, कृष्णा मिस्त्री, हीरा मिस्त्री, श्याम साहू, ब्रिजधर दुबे, आशीष चंद्रवंशी, राजमणि भुईयां, इस्तखार अंसारी, रंजन साह, विकास साह, शौकत अंसारी, सादिक अंसारी, संतोष प्रजापति, सद्दाम अंसारी, जोखू प्रजापति, सुनील भुईयां, माधव शाह, अनिल प्रजापति आदि का शामिल है.

Next Article

Exit mobile version