10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय के लिए सुप्रीमकोर्ट तक जाऊंगी: चंदा देवी

जेल से बाहर निकलने पर चंदा ने की पत्रकारों से बातचीत गढ़वा : जेल से बेल पर छूटने के बाद पीएलवी चंदा देवी सोमवार की देर शाम पत्रकारों से कहा कि सबजज को कड़ी से कड़ी सजा मिले़ इसके लिए जरूरत पड़ी, तो वह उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय तक जायेंगी़ चंदा देवी ने आरोप […]

जेल से बाहर निकलने पर चंदा ने की पत्रकारों से बातचीत

गढ़वा : जेल से बेल पर छूटने के बाद पीएलवी चंदा देवी सोमवार की देर शाम पत्रकारों से कहा कि सबजज को कड़ी से कड़ी सजा मिले़ इसके लिए जरूरत पड़ी, तो वह उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय तक जायेंगी़
चंदा देवी ने आरोप लगाया कि सबजज नइम अंसारी उसके प्रति गलत नीयत रखते थे़ कई दिनों से अंतरंग संबंध बनाने का प्रयास कर रहे थे़ सबजज ने उनके मोबाइल पर हजारों कॉल किये थे. कोर्ट के सरकारी फोन से भी कई बार आपत्तिजनक बातें की गयी. सबजज ने अपनी पत्नी के मोबाइल से भी कई बार उनसे बात की है़
इसके अलावा वे रात में उनके भवनाथपुर स्थित आवास पर भी कई बार गये है़ं चंदा देवी ने कहा कि सबजज द्वारा दिये गये प्रस्ताव का इनकार किये जाने के बाद आवाज दबाने के उद्देश्य से उनके विरुद्ध साजिश करके झूठे मामले में जेल भेज दिया गया है़ उसने आरोप लगाया कि इस मामले में गढ़वा एसपी व अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उसकी एक नहीं सुनी. उसे अंदेशा था कि इस तरह की घटना घट सकती है़ इसलिए इससे संबंधित पूरी जानकारी व ऑडियो सीडी उन्होंने पहले ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सौंप दी थी. वह भवनाथपुर थाने में भी आवेदन देने गयी थी़ लेकिन वहां आवेदन नहीं लिया गया़
उन्होंने कहा कि उनके पास सबजज के कॉल आदि से संबंधित पूरी डिटेल मोबाइल में मौजूद है़ लेकिन उसे फिलहाल पुलिस जब्त कर अपने पास रखी हुई है़ चंदा देवी ने कहा कि वह 2012 से पीएलवी की सदस्य है़ लेकिन कभी भी इस तरह की समस्या का सामना करना नहीं पड़ा था़ वर्तमान स्थिति से वह काफी दुखित है़ वह चाहती है कि सबजज को कड़ी से कड़ी सजा मिले़ इसके लिए जरूरत पड़ी, तो वह उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय तक भी जायेगी़ इस अवसर पर चंदा की सास मालती कुंवर, पति अंगेश पासवान, भाई संतोष कुमार, ननद वसंती देवी व चाची नागवंती देवी उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें