छत्रधारी पुल निर्माण से छत्तरपुर से जुड़ेगा पांडु

विधायक राधाकृष्ण किशोर ने किया शिलान्यास छत्तरपुर : छत्तरपुर थाना के अति नक्सल व सुदूरवर्ती गुरदी गांव के पास छत्तरपुर -पांडू पथ को जोड़ने वाली सड़क पर बांकी नदी पर छत्रधारी पुल का तीन करोड़ बीस लाख की लागत से बनने वाली पुल का शिलान्यास विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 2:51 AM

विधायक राधाकृष्ण किशोर ने किया शिलान्यास

छत्तरपुर : छत्तरपुर थाना के अति नक्सल व सुदूरवर्ती गुरदी गांव के पास छत्तरपुर -पांडू पथ को जोड़ने वाली सड़क पर बांकी नदी पर छत्रधारी पुल का तीन करोड़ बीस लाख की लागत से बनने वाली पुल का शिलान्यास विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर व उनके पुत्र प्रशांत किशोर ने किया. इस मौके पर श्री किशोर ने कहा की छत्रधारी पुल के निर्माण हो जाने से छत्तरपुर से पांडु जुड़ जायेगा. वहीं विश्रामपुर की दूरी कम हो जायेगी और लोगों को पड़वा मोड़ घूम कर जाना नहीं पड़ेगा. कई गांव जैसे गुरदी, बाघामाड़ा, रतनाग, ओबरा सहित दर्जनों गांव के लोग छत्तरपुर से टूट जाते थे. लेकिन पुल निर्माण से लोग आसानी से मुख्यालय आ जा सकते हैं.
पूर्व में पुल का निर्माण कराया गया था, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व बारिश में पुल का पाया धंस जाने के कारण ढह गया. इसके बाद मैं और पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने निरंतर प्रयास कर पुल निर्माण की स्वीकृति दिलायी. परंतु विकास कार्यों के बाधा उत्पन्न करने वाले मुख्य धारा से भटके लोगों के कारण नहीं बन सका. लेकिन हमने हार नहीं मानी और पिकेट स्थापित कर दुबारा इस पुल की निर्माण की नींव रखा गया. इस मौके पर हरेंद्र सिंह, सुधीर सिन्हा, अशोक सोनी, पप्पू जायसवाल, चंदन यादव, विजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version