जीवन में खुशियों का रंग भरती है होली : गिरिनाथ
पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन गढ़वा : शहर के विशुनपुर स्थित पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के आवास पर बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर पूर्व सांसद मनोज कुमार सहित काफी संख्या में राजद के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे़ मौके पर सांस्कृतिक […]
पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन
गढ़वा : शहर के विशुनपुर स्थित पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के आवास पर बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर पूर्व सांसद मनोज कुमार सहित काफी संख्या में राजद के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे़ मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें होली के गीत का जमकर लोगों ने लुत्फ उठाया़ समारोह का उदघाटन गिरिनाथ सिंह एवं मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर गिरिनाथ सिंह ने कहा कि होली आपसी एकता समरसता व गिले शिकवे भुलकर एक दूसरे को गले लगाने का त्योहार है़ उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है,
जो सभी लोग काफी धूमधाम से मनाते है तथा एक-दूसरे से मिलकर आपसी सौहार्द कायम करते है़ उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को होली के त्योहार की बधाई व शुभकामनाएं दी़ वहीं पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि होली का त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लाये और समृद्धि आये़ इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पकवान का भी लुत्फ उठाया़ मौके पर विभिन्न दलों को छोड़कर दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इनमें भाजपा के संजय ठाकुर सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है़ मौके पर जमरूद्दीन अंसारी, अब्दुल करीम खान, सदर सलाउद्दीन, राम अवतार पाल, शंभु चंद्रवंशी, रण बहादूर सिंह, सुरेश गुप्ता, मनिका नारायण, अमलेंदु केसरी,सूर्यनारायण यादव, आदम अली अंसारी, अरविंद कुमार मिश्रा, राज कुमार मधेशिया, एमएन सिद्दीकी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़