कुएं में गिर कर व्यवसायी की मौत
दुकान बंदकर घर लौटने के दौरान कुएं में गिर गये मझिआंव : मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी नागेंद्र सिंह के पुत्र व्यवसायी राकेश कुमार सिंह(40वर्ष) की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. उनका शव सोमवार की सुबह शराब दुकान के समीप स्थित कुएं से निकाला गया. सूचना के बाद थाना प्रभारी […]
दुकान बंदकर घर लौटने के दौरान कुएं में गिर गये
मझिआंव : मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी नागेंद्र सिंह के पुत्र व्यवसायी राकेश कुमार सिंह(40वर्ष) की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. उनका शव सोमवार की सुबह शराब दुकान के समीप स्थित कुएं से निकाला गया. सूचना के बाद थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया जानकारी से पता चला कि शराब के नशे में राकेश सिंह कुएं में गिर गये हैं.
सुबह खोजने के बाद शव कुएं में देखा गया. विदित हो कि राकेश सिंह के घर में प्रवेश के लिए घर के पिछवाड़े का रास्ता भी प्रयुक्त होता है और घर के ठीक पीछे 10 कदम की दूरी पर ही उक्त कुआं स्थित है. वहीं पर शराब दुकान भी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि राकेश मुख्य पथ में स्थित अपने किराना दुकान को रात्रि में बंद करने के बाद अपने घर के पीछे शराब दुकान से शराब पी और पीछे के रास्ते से अपने घर में जाने के क्रम में किसी तरह कुएं में गिर गये. कुएं की स्थिति को देखने से प्रतीत होता है कि उन्होंने कुएं में गिरने से बचने के लिए कुएं में उगे पीपल के पौधे को पकड़कर बचने का प्रयास किया था,
लेकिन उक्त पौधा उनका वजन नहीं संभाल पाया और वे पौधा सहित सीधे कुएं में गिर पड़े. रात में घर नहीं पहुंचने पर उनके घर के परिजन रातभर उन्हें खोजते रहे. सुबह में शंका होने पर जब लोगों ने कुएं में झांका, तो वहां शव देखा गया. सूचना के बाद थाना प्रभारी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी भी मौके पर पहुंची. उनकी उपस्थिति में शव को निकाला गया. राकेश के अभी नाबालिग पुत्र एवं पुत्री हैं. उनकी मौत पर अध्यक्ष सुमित्रा देवी, उपाध्यक्ष सुनीता देवी सहित स्थानीय व्यवसायियों ने शोक व्यक्त किया है.
पहले भी लोग गिर चुके हैं कुएं में : कुएं में गिर कर राकेश सिंह की मौत से व्यवसायी काफी आहत के साथ इस बात को लेकर आक्रोशित हैं कि उक्त कुएं में पहले भी दो-तीन लोग गिर कर घायल चुके हैं. यद्यपि गिरने से यह पहली मौत है. व्यवसायियों ने कहा कि यह कुआं काफी खतरनाक है. साथ ही उन्होंने कुएं के पास रिहायसी इलाके में शराब दुकान चलाने पर भी आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने आबादीवाले क्षेत्र से शराब दुकान हटाने की मांग की.