भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे विजय केसरी

रामचंद्र केसरी ने बड़े पुत्र विजय केसरी को उत्तराधिकारी घोषित किया गढ़वा : झाविमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने अपने चुनावी राजनीति से संन्यास लेते हुए अपने बड़े पुत्र विजय कुमार केसरी को उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया है. यह घोषणा श्री केसरी ने पिछले दिन धुरकी प्रखंड के अंबाखोरेया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 4:30 AM

रामचंद्र केसरी ने बड़े पुत्र विजय केसरी को उत्तराधिकारी घोषित किया

गढ़वा : झाविमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने अपने चुनावी राजनीति से संन्यास लेते हुए अपने बड़े पुत्र विजय कुमार केसरी को उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया है. यह घोषणा श्री केसरी ने पिछले दिन धुरकी प्रखंड के अंबाखोरेया स्थित अपने गांव में एक समारोह के दौरान की.

रविवार को राजनीति की वर्तमान दिशा व दशा पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल पूर्व मंत्री श्री केसरी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में अंबाखोरया की धरती से राजनीति शुरू कर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ बिहार एवं झारखंड प्रदेश के लिये राजनीति के उंचाई तक पहुंचे. अब वे अपना दायित्व अपने बड़े पुत्र एवं समाजसेवी विजय कुमार केसरी को सौंप रहे हैं.

उन्हें आशा है कि उनका पुत्र विधानसभा में पहुंचकर अंबाखोरेया की धरती को ऊंचाइयों तक ले जायेगा. उन्होंने कहा कि विजय केसरी साफ-सुथरा छवि के हैं और समाजसेवा के कार्य में काफी वर्षों से जुड़े हुए हैं. इसके पूर्व गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये विजय कुमार केसरी ने कहा कि उन्हें अपने पिता से जो संस्कार और राजनीतिक शिक्षा मिली है, उसे वे आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आज राजनीति में धन और भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है.

वे राजनीति की इस दिशा को बदलने का काम करेंगे. इसके पूर्व उन्होंने क्षेत्र के बुजुर्गों और अपने बचपन के शिक्षकों से पैर छूकर आर्शीवाद लिया और चादर ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता सहित क्षेत्र के कई लोगों ने विचार गोष्ठी में भाग लेते हुए विजय कुमार केसरी को सक्रिय राजनीति में आने का निमंत्रण देते हुए उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर सुशील कुमार केसरी, राजीव केसरी, भैयाराम मिस्त्री, समरथ गौड़, राम केवल गौड़, जवाहर साह, डॉ शंकर प्रसाद, प्रो उमेश सहाय, विश्वनाथ भंडारी, सीताराम जायसवाल, कृष्णा विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने किया.

Next Article

Exit mobile version