काउंसिलिंग से बच्चों को आगे बढ़ने में मिलेगी मदद : निदेशक

गढ़वा :शहर के दीपवां स्थित जेपीएस सेंट्रल स्कूल में बच्चों को नये सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया़ विद्यालय के निदेशक कुमार चंद्रभूषण सिन्हा ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता का है. बच्चे को अभी से ही इसके बारे में बताना चाहिए ताकि बच्चे समय के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 4:30 AM
गढ़वा :शहर के दीपवां स्थित जेपीएस सेंट्रल स्कूल में बच्चों को नये सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया़ विद्यालय के निदेशक कुमार चंद्रभूषण सिन्हा ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता का है.
बच्चे को अभी से ही इसके बारे में बताना चाहिए ताकि बच्चे समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके़ उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षा के उपरांत बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा कैरियर काउंसिलिंग के मध्यम से बच्चों को भविष्य में होने वाले परेशानियों को ध्यान में रखते हुए
इस तरह के कार्यक्रम को रखा गया, ताकि बच्चे बेहतर प्रयास करें औऱ उनका भविष्य उज्ज्वल हो़ निदेशक ने कहा कि कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से बच्चों को उनके फ्यूचर में होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराना औऱ उनका बेहतर प्रदर्शन में निखार लाना है़ उपनिदेशिका सीमा सिन्हा ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता का है औऱ बच्चों को हर दिन परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ता है़ ऐसे में यह आयोजन काफी लाभप्रद साबित होगा़
उन्होंने बच्चों से कहा कि वे ईमानदारी लगन औऱ निष्ठा से अपने आपको सर्वश्रेष्ठ सोच के साथ पढ़ाई करें. साथ ही बच्चे नियमित क्लास करें और जो होमवर्क मिले, उसे ईमानदारी से पूरा करे़ं उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से अपील की कि वो हर संभव बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करें, ताकि बच्चों में सकारात्मक सोच उत्पन्न हो सके और वो प्रतिभाशाली बने़ शिक्षक लालन झा ने कहा कि कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से बच्चों में सकारात्मक सोच उत्पन्न होता है़
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार, जहीर अंसारी, सत्येंद्र राम, अताउल्लाह अंसारी, नेहा सिंह, हेमलता दुबे, नादिरा नाज, नेहा मिश्रा, नंदिनी कुमारी, मीना कुमारी, तबरेज अंसारी, आंकित तिवारी का नाम शामिल है़

Next Article

Exit mobile version