22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : 15 हजार रुपये घूस ले रहे थे मुखिया, एसीबी ने किया गिरफ्तार

गढ़वा : मझिआंव प्रखंड के खरसोता पंचायत के मुखिया रमाशंकर पासवान को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पलामू की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. मुखिया सिंचाई कूप के लाभुक ओमप्रकाश मेहता से 15 हजार रुपये घूस ले रहे थे. एसीबी की टीम ने मझिआंव सब्जीबाजारके पास मुखिया को गिरफ्तार किया […]

गढ़वा : मझिआंव प्रखंड के खरसोता पंचायत के मुखिया रमाशंकर पासवान को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पलामू की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. मुखिया सिंचाई कूप के लाभुक ओमप्रकाश मेहता से 15 हजार रुपये घूस ले रहे थे. एसीबी की टीम ने मझिआंव सब्जीबाजारके पास मुखिया को गिरफ्तार किया और यहां से सीधे मेदिनीनगर स्थित एसीबी के प्रमंडलीय ऑफिस ले गयी.

प्राप्त समाचार के अनुसार, मझिआंव प्रखंड कार्यालय के पत्रांक 1235/दिनांक 22/12/2017 के अनुसार, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) योजना से ओम प्रकाश मेहताका सिंचाई कूप (खाता 114, प्लॉट 580) स्वीकृत कर उसके कार्यान्वयन हेतु खरसोता पंचायत सचिवालय में भेज दिया गया. पंचायत सचिवालय में योजना आते ही लाभुक ओम प्रकाशमुखिया रमाशंकर पासवान के पास कार्यादेश लेने गया.

Undefined
गढ़वा : 15 हजार रुपये घूस ले रहे थे मुखिया, एसीबी ने किया गिरफ्तार 2

मुखियानेकार्यादेश देने के बदले 15 हजार रुपयेकीरिश्वत मांगी. लाभुकने काफी मिन्नतें कीं. गरीबीका हवाला दिया. कहा किइतनेपैसे का जुगाड़ नहीं हो पायेगा. यदि एडवांस देकर मुखिया काम शुरू करवा दें, तो वह उन्हें पैसे दे देगा. लेकिन, मुखिया ने कहा कि पैसे लिये बिना कार्यादेश नहीं देंगे. परेशान लाभुक ने एसीबी की टीम से संपर्क किया. एसीबी ने शिकायत की जांच की और मामले को सही पाया. इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और अंतत: मुखिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें