18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा नगर निकाय चुनाव : सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा मतदान

मतदानकर्मियों को दिया गया इवीएम का प्रशिक्षण गढ़वा : नगर निकाय चुनाव को लेकर आज पीठासीन पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को इवीएम का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया़ समाहरणालय स्थित कांन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री कलेक्शन से लेकर इवीएम बज्रगृह में जमा करने तक की पूरी प्रक्रिया के […]

मतदानकर्मियों को दिया गया इवीएम का प्रशिक्षण
गढ़वा : नगर निकाय चुनाव को लेकर आज पीठासीन पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को इवीएम का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया़ समाहरणालय स्थित कांन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री कलेक्शन से लेकर इवीएम बज्रगृह में जमा करने तक की पूरी प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया गया़ इस मौके पर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया़
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी हो, इसके लिए सभी मतदानकर्मियों को सही तरीके से अपने दायित्वों का निर्वाहन करना होगा़ उपायुक्त ने कहा कि 16 अप्रैल की सुबह सात बजे से लेकर अपराह्न पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी़ प्रशिक्षण देते हुए एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रत्येक बूथों पर एक पीठासीन पदाधिकारी सहित सात-सात मतदानकर्मी लगाये जायेंगे़ सभी बूथों पर पेयजल, बिजली, शौचालय व सोने आदि की व्यवस्था रहेगी़ सभी बूथों पर लाइव टेलिकास्ट की व्यवस्था भी की गयी है़
जहां लाइव टेलीकास्ट नहीं हो पायेगा, वहां वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी़ एसडीओ ने कहा कि इस बार जो भी सामग्री मतदानकर्मियों को दी जायेगी, उसकी गुणवत्ता पिछले सभी चुनावों से बेहतर होगी़ मतदान सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा़ इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में एसडीओ के अलावा एपीओ सिया जानकी सिंह, परमानंद सिंह, प्रशांत कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे़ प्रशिक्षण के दौरान इवीएम खोलकर उसके सभी पहलुओं को बताया गया़ साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से भी इवीएम व प्रपत्र भरने आदि की जानकारी दी गयी़
इवीएम का रंग होगा उजला, हरा व गुलाबी
नगर निकाय चुनाव में इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद के तीन पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतदान पर्ची तय किये गये है़ं इसमें अध्यक्ष प्रत्याशियों के इवीएम में गुलाबी रंग की पर्ची अंकित रहेगी़ जबकि उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए हरा तथा वार्ड पार्षद पद के इवीएम में उजला मतदान पर्ची अंकित रहेगी़ सभी प्रत्याशियों को प्रत्येक पद के लिए एक-एक वोट यानी तीन वोट देने होंगे़
सरकारी शिक्षकों के अलावा पंचायत सेवक व राजस्व कर्मचारी भी लगेंगे
नगर निकाय चुनाव की मतदान प्रक्रिया में गढ़वा व नगरऊंटारी में कुल 441 मतदानकर्मी लगाये जायेंगे़ इसमें पीठासीन पदाधिकारियों की संख्या 63 होगी़ जबकि प्रत्येक बूथ पर छह-छह मतदानकर्मी और रहेंगे़ लेकिन रिजर्व मतदानकर्मियों व रिजर्व पीठासीन पदाधिकारियों को मिलाकर कुल 553 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देकर चुनावी प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा़ सभी मतदानकर्मियों को मंगलवार को प्रथम चरण का इवीएम प्रशिक्षण दिया गया है़ इसके बाद दो बार और उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा़ नगर निकाय चुनाव में सरकार के निर्देश के बावजूद सरकारी शिक्षकों को लगाया जा रहा है़ इनके अलावे पंचायत सेवकों, राजस्व कर्मचारियों, लिपिकों एवं अनुसेवकों को भी लगाया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें