बच्चों को मोबाइल व इंटरनेट से दूर रखें : दुबे

एआरडी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी गढ़वा : एआरडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. साथ ही बच्चों के बीच वार्षिक परीक्षाफल का भी वितरण किया गया. गोष्ठी की शुरुआत विद्यालय के निदेशक पीके दुबे एवम प्राचार्या अणिमा पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान निदेशक श्री दुबे ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 12:32 AM

एआरडी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी

गढ़वा : एआरडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. साथ ही बच्चों के बीच वार्षिक परीक्षाफल का भी वितरण किया गया. गोष्ठी की शुरुआत विद्यालय के निदेशक पीके दुबे एवम प्राचार्या अणिमा पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान निदेशक श्री दुबे ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल, इंटरनेट और बाइक से दूर रखें.
साथ ही उनकी संगति पर भी पैनी नजर रखें. उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता में अभिभावक की भूमिका 70 प्रतिशत तथा शिक्षक की भूमिका मात्र 30 प्रतिशत ही होता हैं. इसलिए अभिभावक अपनी महत्व को भली-भांति समझें. प्राचार्या अणिमा पांडेय ने अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित और निर्धारित समय पर ही विद्यालय भेजने की बात कही. अंत में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया. इसमें कक्षा नर्सरी में निरंजन, सृष्टि और अनुराग को पुरस्कार दिया गया.
जबकि कक्षा एलकेजी में दीक्षा रानी, रचित सिंह और खुशबू को दिया गया. कक्षा यूकेजी में नसरीन, नकी अहमद और आशीष कुमार गुप्ता के नाम शामिल हैं. इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र कुमारचौबे, ब्यूटी कुमारी, राजीव कुमार दुबे, वारिस अंसारी, सुमन कुमारी, साजिद अंसारी, मुन्ना कुमार भारती, पुष्पा कुमारी, रानी कुमारी, पूनम देवी,
मोनिका कुमारी, ब्रजेंद्र किशोर तिवारी, जूही कुमारी तथा अभिभावक रविंद्र कुमार बैठा, सत्येंद्र तिवारी, रीमा तिवारी, सुनील कुमार मेहता, करार अंसारी, इफ्तखार अंसारी, संसूदीन अंसारी, अनिता देवी, सुभद्रा देवी, बबलू पांडेय, शोभा पांडेय, सरस्वती देवी, अखिलेश कुमार तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह सहित काफी संख्या में अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version