हत्या, लूट व अपहरण की घटनाओं से अशांत हुआ गढ़वा
गढ़वा : जिले में पिछले 25 दिन में अपहरण, हत्या, लूट व अधिकारियों पर हमले की घटनाओं से गढ़वा के लोग दहशतजदा हैं. अपराधियों की बढ़ती हरकत से लोग सहमे हुए हैं. सरकारी व गैर सरकारी नौकरी पेशा एवं व्यवसायी भय के बीच अपने कार्यो को निबटा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों का हाल तो और बुरा देखा जा रहा है. वहां शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जा रहा है.
पिछले 25 दिनों का रिकॉर्ड देखें, तो अचानक अपराध में इजाफा की तसवीर साफ दिख रही है. गत 18 अप्रैल को गढ़वा-शाहपुर मार्ग में चेरीपोखर मोड़ पर हत्या कर जमीन में गड़ा एक शव मिला था. इस घटना का आज तक उदभेदन नहीं हो सका है. 20 अप्रैल को रंका में टीपीसी के उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य के मुंशी का अपहरण किया. फिरौती मिलने के आठ घंटे बाद मुंशी को रिहा किया. 21 अप्रैल को डंडई प्रखंड के महुडंड़ उवि के प्रधानाध्यापक रामप्रमोद राय का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया.
चर्चा है कि प्रधानाध्यापक के परिजन फिरौती देने के बाद उन्हें मुक्त कराया. इसी दिन गढ़वा- रंका मार्ग में अन्नराज घाटी में बाराती व अन्य वाहनों के साथ चार घंटे तक सड़क लुटेरों द्वारा 20 वाहनों में लूटपाट की गयी. 22 अप्रैल को शहर के व्यस्तम रामासाहू उवि के नजदीक विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार दुबे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इसी दिन मेराल थाना क्षेत्र के कुंभी वन क्षेत्र में अवैध पत्थर माफिया के विरुद्ध छापामारी करने गये प्रशिक्षु डीएफओ की टीम पर हमला कर दिया गया. इस घटना में डीएफओ तो किसी तरह बच निकलने में सफल रहे, लेकिन चार वनकर्मी व होमगार्ड के जवान उनको बचाने में घायल हो गये.
23 अप्रैल की रात खरौंधी थाना क्षेत्र के गोबरदाहा में धारदार हथियार से एक दंपती की हत्या कर दी गयी व एक बच्चे को घायल कर दिया. 30 अप्रैल को नगरऊंटारी के व्यवसायी से 3.50 लाख की लूट हुई. दो मई को गढ़वा के झूरा व सोनपुरवा में अलग-अलग दुष्कर्म की घटना हुई. तीन मई को पुलिस लाइन के एक जमादार द्वारा एक छात्र के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना घटी. सात मई को गढ़वा शहर के ऊंचरी निवासी चावल व्यवसायी रशीद खां के घर से सात लाख की चोरी हुई. 10 मई को शहर के गढ़देवी मोड़ पर अपराधियों ने गोली मार कर सन्नी चंद्रवंशी नामक युवक की हत्या का प्रयास किया. इसमें सन्नी गंभीर रूप से घायल होकर रिम्स में इलाजरत हैं. 12 मई को शहर के रंका रोड में दिन-दहाड़े बस मालिक प्रदीप तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इन सभी घटनाओं के उदभेदन अथवा कार्रवाई में पुलिस की कोई उपलब्धि नहीं देखी जा रही है. शहर के सोमवार की घटना को लेकर गढ़वा थाना प्रभारी को एसपी द्वारा निलंबित किया गया है. किंतु इस कार्रवाई से न तो घटना पर विराम लगने के आसार हैं, न ही दहशत के साये में जीनेवाले शहर के व्यवसायी एवं आम लोगों से भय समाप्त हो सका है.