बैंक व एटीएम खाली, ग्राहक परेशान

शादी-ब्याह के मौसम में लोग काफी परेशान हो रहे हैं भवनाथपुर :प्रखंड के विभिन्न बैंकों में कैश की कमी से खाताधारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. भवनाथपुर के विभिन्न बैंकों को मिला कर उपभोक्ताओं को नकदी भुगतान के लिए करीब 1.50 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. परंतु यहां 50 लाख में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 9:26 AM
शादी-ब्याह के मौसम में लोग काफी परेशान हो रहे हैं
भवनाथपुर :प्रखंड के विभिन्न बैंकों में कैश की कमी से खाताधारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. भवनाथपुर के विभिन्न बैंकों को मिला कर उपभोक्ताओं को नकदी भुगतान के लिए करीब 1.50 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. परंतु यहां 50 लाख में ही बैंक हाथ खड़े कर दे रहे हैं.
भवनाथपुर में करीब चार बैंकों को मिलाकर करीब 1.13 लाख खाताधारी हैं. इनमें एसबीआइ शाखा भवनाथपुर में 24 हजार,पीएनबी सिघिंताली मे 65 हजार, वनांचल ग्रामीण बैंक बुका में 14 हजार, इसी बैंक के भवनाथपुर शाखा में आठ हजार खाताधारी है. सभी बैंकों को मिलाकर करीब 3000 खाताधारक प्रतिदिन पैसे लेनदेन करते हैं. बैंकों को नकदी पैसों की दिक्कत के कारण खाताधारकों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. खासकर इस समय शादी-ब्याह के मौसम में लोग काफी परेशान हो रहे हैं. एसबीआइ भवनाथपुर को प्रतिदिन 80 लाख रुपये की जरूरत है. लेकिन मात्र करीब 40 लाख ही मिल पा रहा है.
वह भी नियमित नहीं है. इसी तरह वनांचल ग्रामीण बैंक बुका को प्रतिदिन पांच लाख की मांग है, लेकिन इसे दो महीने से पैसे मिले ही नहीं है. इस बैंक के भवनाथपुर शाखा को प्रतिदिन तीन लाख की मांग है, लेकिन एक महीने में मात्र 10 लाख मिले हैं. यद्यपि यहां पीएनबी सिघिंताली में पैसों की बहुत समस्या नहीं हैं. प्रतिदिन 30-35 लाख वितरण की जरूरत है, जो इन्हें उपलब्ध हो जाता है. भवनाथपुर में एसबीआइ का एटीएम है, जो कभी खुलता ही नहीं है.
दूसरी पीएनबी का है, जो कभी-कभार खुलता है. एक तीसरा हिटाची कंपनी का एटीएम भी है, वह भी कभी कभार ही खुलता है. इस संबंध में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक बीडी उरांव ने बताया कि कैश की समस्या है. जरूरत के अनुसार लोगों को दिया जा रहा है. फिलहाल 80 लाख की जगह 40 लाख ही प्रतिदिन मिल रहे हैं. पीएनबी शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार ने कहा पैसों की समस्या हो रही है. इस समय 30-35 लाख प्रतिदिन वितरण करना पड़ रहा है. इसके कारण कैश की व्यवस्था में व्यवस्था मे परेशानी हो रही है.लेकिन अन्य बैंकों की तुलना में उनके शाखा की स्थिति अच्छी है. इसी तरह वनांचल ग्रामीण बैंक बुका के सुदर्शन राम, भवनाथपुर शाखा के कृष्णा राम ने कहा कि कैश में काफी परेशानी है. जो थोड़ा बहुत बाजार से आ रहा है, उसी से काम चलाना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version