profilePicture

अनाज की कालाबाजारी का आरोप, इनकार

मेराल (गढ़वा) : मेराल एसएफसी गोदाम से जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को आवंटित किये गये बीपीएल एवं अंत्योदय के अनाज को जदयू के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने यह कहते हुए रोक दिया कि आज बंदी के दिन यह अनाज कालाबाजारी की नीयत से एमओ द्वारा भेजा जा रहा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 5:30 AM

मेराल (गढ़वा) : मेराल एसएफसी गोदाम से जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को आवंटित किये गये बीपीएल एवं अंत्योदय के अनाज को जदयू के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने यह कहते हुए रोक दिया कि आज बंदी के दिन यह अनाज कालाबाजारी की नीयत से एमओ द्वारा भेजा जा रहा है.

उन्होंने इसकी सूचना तत्काल एसडीओ, बीडीओ एवं एमओ, डीएसओ आदि को दी. मौके पर बीडीओ व एमओ भी पहुंचे. इसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बीडीओ को पत्र लिख कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उक्त अनाज 156.10 क्विंटल बीपीएल के एवं 86.75 क्विंटल अनाज पांच डीलरों के बीच आवंटित किया गया है. इसे छुट्टी के दिन लंबित अनाज के वितरण को निबटाने के ख्याल से किया गया है.

Next Article

Exit mobile version