.13 करोड़ का बकाया

सरकारी महकमों पर बिजली बिल के मद में जितेंद्र सिंह गढ़वा : विद्युत विभाग गढ़वा डिवीजन एक और दो में सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का 2.13 करोड़ रुपये का बिल बाकी है. एक ओर आम उपभोक्ताओं पर बकाया के बाद उन्हें मुकदमों व आर्थिक दंड का सामना करना पड़ता है, वहीं सरकारी महकमा बाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 5:36 AM

सरकारी महकमों पर बिजली बिल के मद में

जितेंद्र सिंह

गढ़वा : विद्युत विभाग गढ़वा डिवीजन एक और दो में सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का 2.13 करोड़ रुपये का बिल बाकी है. एक ओर आम उपभोक्ताओं पर बकाया के बाद उन्हें मुकदमों व आर्थिक दंड का सामना करना पड़ता है, वहीं सरकारी महकमा बाड़ ही खेत को खाने लगी वाली कहावत चरितार्थ कर रही है.

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा डिवीजन एक में जिला प्रशासन पर 49.62 लाख,कृषि विभाग पर 13.4 लाख,पशुपालन विभाग पर 1.73 लाख, शिक्षा विभाग पर 54.62 लाख,वन विभाग पर 3.18 लाख, स्वास्थ्य विभाग पर 10.76 लाख, झालको पर 27.65 लाख,नियोजनालय पर 15 हजार, नगर पंचायत पर 16.16 लाख,पीएचइडी पर 29.24 लाख,पुलिस विभाग पर 6.52 लाख,पथ निर्माण विभाग पर 68 हजार रूपये का बिजली बिल बाकी है. वहीं डिवीजन दो में प्रशासनिक पर 1.19 लाख,पशुपालन विभाग पर 12951,शिक्षा विभाग पर 3625,वन विभाग पर 62319,स्वास्थ्य विभाग पर 59814,पीएचइडी पर 8.36 लाख, पुलिस विभाग पर 57671,पथ निर्माण विभाग पर 35170 तथा वाटर वेज पर 7175 रूपये का बिजली बिल बकाया है. विदित हो कि गढ़वा में बिजली संकट से आये दिन लोगों को जूझना पड़ता है,ऐसे में सरकारी महकमों पर इतना विभाग के ऊपर बिजली बिल का बकाया चिंता का विषय है.

Next Article

Exit mobile version