डैम के जीर्णोद्धार होने से सात गांव होगा खुशहाल

कुंबा से सोनवर्षा तक नहर पक्कीकरण का शिलान्यास वंशीधर नगर : प्रखंड के कुंबा खुर्द ग्राम स्थित पण्ड रवा डैम के नहर पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने किया. नहर पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास करने के बाद विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि 10 करोड़ 21 लाख की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 3:31 AM

कुंबा से सोनवर्षा तक नहर पक्कीकरण का शिलान्यास

वंशीधर नगर : प्रखंड के कुंबा खुर्द ग्राम स्थित पण्ड रवा डैम के नहर पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने किया. नहर पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास करने के बाद विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि 10 करोड़ 21 लाख की लागत से लगभग नौ किलोमीटर नहर का पक्कीकरण सहित अन्य कार्य कराया जायेगा. इससे सात गांवों के किसानों के खेत मे डैम का पानी जायेगा. खेतों में हरियाली व किसानों में खुशहाली आयेगी. उन्होंने कहा कि लगभग 36 वर्ष पूर्व पण्डरवा डैम का निर्माण हुआ था. उस समय से आज तक इस डैम के बांध का कभी मरम्मत नहीं कराया गया. निर्माण के बाद आठ गांवों के किसानों के खेतों को पानी मिलता था.
लेकिन आज स्थिति है कि डैम का पानी कुंबा तक ही सीमित रह गया है. उन्होंने कहा कि इस डैम के नहर का जीर्णोद्धार हो जाने से सात गांव की तस्वीर व तकदीर बदल जायेगी. उन्होंने कहा कि इस डैम का पानी हलिवंता ग्राम तक ले जाने की उनकी योजना है. उन्होंने कहा कि खेतों में धान पैदा हो, यह मेरा मकसद नहीं है. मेरा मकसद है कि उन खेतों में गेंहू पैदा हो. उन्होंने कहा कि यह कितना बड़ा काम है, यह तब पता चलेगा जब कार्य पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जब खेतों में पानी जायेगा, तो यहां के नवजवान बाहर कमाने नहीं जायेंगे, बल्कि अपने खेतों में काम कर अपना जीवन यापन करेंगे. उन्होंने पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच वर्षों से बिजली का पोल इस गांव में खड़ा था, लेकिन तार नही खिंचवाया. राजा सोया रह गया.
उन्होंने कहा कि उस काम को भी हमने पूरा कराया, जिससे गांव को बिजली मिली. उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए वेबभनी खाड़ डैम व बंब डैम के नहर का पक्की करण भी करायेंगे, जिससे किसानों के खेत को समय समय पर पानी मिल सके. उन्होंने कहा कि जब कुंबा को सड़क से जोड़ देंगे, तभी वोट मांगने आयेंगे. उन्होंने कहा कि हर स्तर पर सभी पार्टी को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. वे चाहते हैं कि राज्य स्तर पर राज्य की पार्टी,देश के लिए देश स्तर की पार्टी चुनाव लड़े.
उन्होंने कहा कि सोने की चम्मच से खाने वाला व सोने के खिलौने से खेलने वाला कुंबा के गरीबों की स्थिति क्या समझ पायेंगे. सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता छठु तिग्गा ने कहा कि नहर पक्की करण व गेट का काम दो वर्षों में पूरा कर लिया जायेगा. समारोह को मोर्चा के विधान सभा प्रभारी भगत दयानंद यादव,संसदीय बोर्ड के सदस्य राकेश चौबे,सरयू राम,मुखिया हरि ओम प्रकाश, पंकज प्रताप देव,मुखिया पति विजयमल भुइयां आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विभूति भूषण चौबे व संचालन प्रो महमूद आलम ने किया.

Next Article

Exit mobile version