बढ़ते तापमान ने बढ़ायी देसी फ्रिज की मांग
बढ़ते तापमान में गढ़वावासियों को भा रहे हैं देसी फ्रिज आमदनी कम होने के बावजूद पुश्तैनी धंधा बचाये रखना चाहते हैं गढ़वा : गढ़वा जिले में इन दिनों लगातार बढ़ रहे तापमान एवं भीषण गर्मी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्मी का आलम यह है कि यहां लगातार तापमान बढ़ रहा है जिससे लोगों […]
बढ़ते तापमान में गढ़वावासियों को भा रहे हैं देसी फ्रिज
आमदनी कम होने के बावजूद पुश्तैनी धंधा बचाये रखना चाहते हैं
गढ़वा : गढ़वा जिले में इन दिनों लगातार बढ़ रहे तापमान एवं भीषण गर्मी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्मी का आलम यह है कि यहां लगातार तापमान बढ़ रहा है जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल होता जा रहा है़ जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे -वैसे बिजली लोगों को धोखा दे रही है़ ऐसे में ठंडक पहुंचाने के लिए मिट्टी के घड़े वरदान साबित हो रहे हैं. बाजार में सड़कों व मोहल्लों में घड़े की खरीद बिक्री बढ़ती जा रही है़ इसके अलावा शहर के मेन रोड में थाना के सामने, पुरानी बाजार के घड़ा पट्टी, मझिआंव मोड़ एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में घड़े की बिक्री जोरों पर है.
शहर के कचहरी रोड में थाना के समीप चिलचिलाती धूप में भी सड़क किनारे लोग घड़ा बेचकर अपनी आजीविका चला रहे हैं. इस संबंध में घड़ा बेच रही महिला राधा देवी, पार्वती देवी, सीताराम प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति आदि ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही घड़े की डिमांड बढ़ती जा रही है़ वे भीषण गर्मी में भी शहर में आकर घड़ा बेचते हैं जिससे उनके परिवार की आजीविका चल रही है.
उक्त लोगों ने बताया कि वर्तमान में घड़ा की कीमत 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है. उक्त लोगों ने कहा कि यह उनका खानदानी पेशा है, जिसे उनका परिवार बचाये रखना चाहती है. इसी तरह घड़ापट्टी में महेंद्र प्रजापति व विनोद प्रजापति ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से मिट्टी के घड़े बेचने का काम करते आ रहे हैं,
लेकिन इस वर्ष समय से पहले ही गर्मी तेज पड़ने के कारण घड़ा की डिमांड काफी बढ़ रही है. वहीं बाजार समिति में घड़ा बेच रहे सत्येंद्र प्रजापति व संतोष प्रजापति ने कहा कि इस धंधे से उन्हें कोई खास आमदनी तो नहीं होती लेकिन पुश्तैनी धंधा होने के कारण वह इस में लगे हुए हैं.उन्होंने बताया कि इस कार्य में घर के लोग भी सहयोग करते हैं. यद्यपि युवा पीढ़ी इस व्यवसाय से दूर होता जा रहा है क्योंकि इतनी कम आमदनी में महंगाई के इस जमाने में परिवार को चलाना काफी कठिन है़