गढ़वा नप में लक्ष्य से अधिक होल्डिंग टैक्स की वसूली

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में लक्ष्य से अधिक होल्डिंग टैक्स की वसूली की गयी है़ वित्तीय वर्ष 2017-18 में गढ़वा नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स के लिये 111 64327 (एक करोड़ 11 लाख 64 हजार 327 रुपये) का लक्ष्य निर्धारित किया गया था़ वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद गढ़वा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 4:20 AM

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में लक्ष्य से अधिक होल्डिंग टैक्स की वसूली की गयी है़ वित्तीय वर्ष 2017-18 में गढ़वा नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स के लिये 111 64327 (एक करोड़ 11 लाख 64 हजार 327 रुपये) का लक्ष्य निर्धारित किया गया था़ वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद गढ़वा नगर परिषद ने अपने लक्ष्य से अधिक 12465302 (एक करोड़ 24 लाख 65302 हजार रुपये) होल्डिंग टैक्स की वसूली की़ गढ़वा नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 2017 में 78840 रुपये, मई में 638347 रुपये, जून में 967924 रुपये, जुलाई में 2160896 रुपये, अगस्त में 3181903 रुपये, सितंबर में 3787084 रुपये, अक्तूबर में 4149293 रुपये, नवंबर में 6008629 रुपये, दिसंबर में 7009208 रुपये, जनवरी 2018 में 8120684 रुपये, फरवरी में 9592208 रुपये तथा मार्च 2018 तक कुल वसूली 12465302 रुपये की है़

Next Article

Exit mobile version