जल्द नहीं मिला न्याय, तो कार्य बहिष्कार करेंगे
वंशीधर नगर : नगरऊंटारी अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गढ़वा के अधिवक्ता आशीष कुमार दुबे पर गलत आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने बर्बरता पूर्वक उनकी पिटाई करा दी है. अधिवक्ता संघ इस घटना की निंदा करता है. अधिवक्ता संघ ने निर्णय लिया है कि जब तक […]
वंशीधर नगर : नगरऊंटारी अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गढ़वा के अधिवक्ता आशीष कुमार दुबे पर गलत आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने बर्बरता पूर्वक उनकी पिटाई करा दी है. अधिवक्ता संघ इस घटना की निंदा करता है. अधिवक्ता संघ ने निर्णय लिया है कि जब तक आशीष दुबे के साथ न्याय नहीं होता है, तब तक अधिवक्ता संघ के सदस्य काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. यदि एक सप्ताह के अंदर न्याय नहीं मिला, तो न्यायालय कार्य का बहिष्कार करेंगे.
अधिवक्ता संघ ने इसकी सूचना झारखंड बार काउंसिल रांची, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी, जिला व सत्र न्यायाधीश गढ़वा, उपायुक्त व गृहमंत्री भारत सरकार को भेजने का निर्णय लिया है. प्रेस विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर करने वालों में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हंसेश्वर पांडेय,वीरेंद्र कुमार,अमर प्रकाश पांडेय,ब्रजेश कुमार चौबे,लव कुमार सिंह,दिनेश कुमार शुक्ल,संतोष कुमार पांडेय सहित अन्य के नाम शामिल हैं.