वित्तरहित शिक्षक-कर्मचारियों का धरना
गढ़वा : झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में गुरुवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के गढ़वा स्थित आवास पर धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों को मिलाकर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित थे. धरना के माध्यम से वित्तरहित शिक्षक व कर्मचारियों ने […]
गढ़वा : झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में गुरुवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के गढ़वा स्थित आवास पर धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों को मिलाकर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित थे. धरना के माध्यम से वित्तरहित शिक्षक व कर्मचारियों ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के अनुदान की राशि को पूर्व की भांति निर्गत करने, वित्तरहित शिक्षा संस्थानों को अधिग्रहण करने, तत्काल घाटा अनुदान देने तथा बीएड की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक व कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर उनकी मांगों पर अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए काफी रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार की इस निर्णय से वित्तरहित शिक्षा से जुड़े हजारों शिक्षक व कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में हो गया है. उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. नेताओं ने चेतावनी दी,
यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, वे आंदोलन को और तेज करेंगे. धरना के अंत में मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी को अपना मांगपत्र सौंपा. इस मौके पर डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि मंत्रीजी के माध्यम से मुख्यमंत्री से तीन दिनों के अंदर वार्ता करवाने का काम करेंगे. मौके पर वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अरविंद कुमार सिंह, अमरेश कुमार, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, रामकिशोर पांडेय, वीरेंद्र यादव, रत्नेश कुमार तिवारी, युगेश प्रसाद, ज्योति सिन्हा, उदयकांत पांडेय, अशोक कुमार गुप्ता, लालजी पाल सहित काफी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे.