गढ़वा : चार बच्चों को नक्सलियों ने साल भर से बना रखा है बंधक, दे रहे हैं अमानवीय यातनाएं
गढ़वा : बुढ़ापहाड़ की तलहटी में स्थित गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड के गांवों से बंधक बना कर रखे गये बच्चों को एक साल बाद भी पुलिस मुक्त कराने में सफल नहीं हो पायी है. वर्ष 2017 में झारखंड व छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान कुछ बच्चों को पुलिस की दबिश की वजह […]
गढ़वा : बुढ़ापहाड़ की तलहटी में स्थित गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड के गांवों से बंधक बना कर रखे गये बच्चों को एक साल बाद भी पुलिस मुक्त कराने में सफल नहीं हो पायी है. वर्ष 2017 में झारखंड व छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान कुछ बच्चों को पुलिस की दबिश की वजह से मुक्त कर दिया गया था, तो कुछ बच्चे बूढ़ापहाड़ से भागने में सफल रहे थे.
मुक्त हुए बच्चों के मुताबिक अभी भी चार बच्चों को नक्सलियों द्वारा बंधक बना कर रखा गया है. बच्चों ने बताया कि बच्चों का दस्ता में काफी शोषण हो रहा है. पुलिस की नजर से बचने के लिए बच्चों से अक्सर पहाड़ी के नीचे से सामान ढुलवाया जाता है. नक्सलियों के चंगुल से छूटे बच्चों के मुताबिक जब वे खाली रहते हैं, तो उनसे संतरी की डयूटी करायी जाती है. भरपेट भोजन भी नहीं दिया जाता है.
नक्सलियों का राशन-पानी बंद करने का प्रयास
पुलिस एक तरफ बूढ़ापहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ने की कोशिश कर रही है, वहीं उनका राशन- पानी भी बंद करने का प्रयास चल रहा है. इसी क्रम में पिछले दो मई को नक्सलियों के लिए सामान ले जा रहे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा जब्त किया गया था. ट्रैक्टर से सामान ढोये जाने से स्पष्ट हो गया कि बूढ़ापहाड़ में नक्सलियों की अच्छी संख्या में उपस्थिति है.