बैंक परिसर में रखे जेनरेटर में लगी आग

गढ़वा : शहर के रंका मोड़ के पास लक्ष्मी मार्केट में संचालित बैंक ऑफ इंडिया के ऊपरी तल्ले पर रखे जेनरेटर में सोमवार की शाम लगभग पांच बजे अचानक आग लग गयी. आग लग जाने से बैंक में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी. ब्रांच मैनेजर दीपक कुमार गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 7:58 AM
गढ़वा : शहर के रंका मोड़ के पास लक्ष्मी मार्केट में संचालित बैंक ऑफ इंडिया के ऊपरी तल्ले पर रखे जेनरेटर में सोमवार की शाम लगभग पांच बजे अचानक आग लग गयी. आग लग जाने से बैंक में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी.
ब्रांच मैनेजर दीपक कुमार गुप्ता ने आग की सूचना पर तत्काल बैंक के जरूरी कागजात को अपने कर्मियों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया. साथ ही बैंक ने दमकल विभाग को सूचना दी. इसके उपरांत दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया. तब तक जेनरेटर जल चुका था़
शाखा प्रबंधक ने बताया कि जेनरेटर बैंक में भाड़े पर चलाया जाता है. यह जेनरेटर मकान मालिक संतोष कुमार कश्यप का था, जिसे बैंक ने भाड़े पर ले रखा था़ उन्होंने बताया कि बैंक में बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया़ श्री गुप्ता ने बताया कि यह पुराना जेनरेटर था. उन्होंने इसे बदलने के लिए मकान मालिक को बोला था. इसी बीच घटना घट गयी. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग का इतनी जल्दी आकर कार्य करना सराहनीय है़

Next Article

Exit mobile version