profilePicture

पूरी गर्मी शहर के सभी वार्डों में टैंकर से होगी जलापूर्ति

एक साल के अंदर पूरी कर ली जायेगी शहरी जलापूर्ति योजनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 5:46 AM

एक साल के अंदर पूरी कर ली जायेगी शहरी जलापूर्ति योजना

गढ़वा : नगर परिषद गढ़वा की बैठक शनिवार को अध्यक्ष पिंकी केसरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न समस्याओं के साथ मूल रूप गर्मी में शहर में पानी की समस्या को देखते हुए जलापूर्ति को लेकर चर्चा की गयी. इसमें सभी 21 वार्ड में टैंकर से पानी आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सभी पीसीसी रोड, नाली की सफाई, शहर में बिजली की समस्या आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. शहर में सफाई कार्य को नियमित रूप से करने के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया. कर्मचारियों को सही समय से कार्यालय आने, अपने कार्यों का निष्पादन करने, बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति बनाने, शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही गयी.
बैठक में कहा गया कि कार्य में किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अध्यक्ष पिंकी केसरी व उपाध्यक्ष मीरा पांडेय ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए. जियो टैगिंग अथवा भुगतान के नाम पर पैसा लिये जाने पर सीधे उनसे संपर्क करें. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. बैठक में नगर परिषद में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभुकों से अपील की गयी कि वे किसी को भी पैसे नहीं दे. चाहे वे कर्मचारी हों अथवा चुने हुए प्रतिनिधि, किसी को भी एक रुपये भी देने की जरूरत नहीं है. ऐसी शिकायत मिलने पर दोषी को दंडित किया जायेगा.
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि आवास योजना के किसी भी किस्त का भुगतान में किसी भी जनप्रतिनिधि के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. बैठक में अन्य विकास योजनाओं पर भी चर्चा किया गया. कहा गया कि बहुत जल्द ही गढ़वा शहर में पांच करोड़ की लागत से मल्टी कल्चरल कॉम्पलेक्स, 1.29 करोड़ की लागत से रामबांध तालाब का सुंदरीकरण, 34-34 लाख की लागत से छह वार्डों में वार्ड विकास केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में जितने भी गरीब ठेला-खोमचा वाले लोग हैं, उनके लिए जगह-जगह पर छोटे-छोटे स्थायी दुकान बनाकर दिये जायेंगे. अन्य योजनाओं में महिलाओं के लिए 66 लाख की लागत से रैन बसेरा का निर्माण, एक करोड़ की लागत से जगह-जगह चौक-चौराहों पर सुंदरीकरण, एक करोड़ की लागत से पार्क निर्माण आदि शामिल है.
बैठक में कहा गया कि जितने भी शहरी गरीब लाभुक अभी तक आवास से वंचित रह चुके हैं, उन्हें एक महीना के अंदर अपनी फॉर्म को भरकर नगर परिषद कार्यालय में जमा कर देना होगा. छह महीने के अंदर सभी शहरी गरीब को आवास मुहैया करा दी जायेगी. जिस वार्ड में चापाकल खराब है, उसे संबंधित वार्ड पार्षद से संपर्क करने को कहा गया. चापाकल को 24 घंटे के अंदर ठीक कर दिया जायेगा. इसी तरह खराब वेपर को भी ठीक करने की बात कही गयी. बैठक में एक सप्ताह के अंदर शहरी जलापूर्ति योजना के लिए निविदा की जा रही है. इसका 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. इस योजना को एक साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है. बैठक में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी सहित सभी कर्मचारी व वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version