जिले में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने राज्य के ऊर्जा सचिव व प्रबंध निदेशक से मिलकर ज्ञापन सौंपा गढ़वा : झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने जिले में निर्बाध बिजली की मांग को लेकर मंगलवार को प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार व प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी से मिल कर मांग की व ज्ञापन सौंपा़ श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 4:48 AM

झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने राज्य के ऊर्जा सचिव व प्रबंध निदेशक से मिलकर ज्ञापन सौंपा

गढ़वा : झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने जिले में निर्बाध बिजली की मांग को लेकर मंगलवार को प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार व प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी से मिल कर मांग की व ज्ञापन सौंपा़ श्री गुप्ता ने सौंपे गये मांगपत्र में कहा है कि भीषण गर्मी के मद्देनजर गढ़वा जिला में अनियमित बिजली आपूर्ति को ठीक कर निर्बाध रूप से बिजली मुहैया करायी जाये, ताकि आमजन को राहत मिल सके़ उन्होंने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव नितिन कुलकर्णी व बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार से मुलाकात किया और दोनों को पत्र सौंपा. दोनों अधिकारियों को लिखे पत्र मे श्री गुप्ता ने कहा है
कि गढ़वा जिला में बिजली की किल्लत से लोग परेशान हैं. गढ़वा जिला बिजली के मामले में राज्य बनने के 18 साल बाद भी पूरी तरह से यूपी के रिहंद व बिहार के सोननगर पर आश्रित है़ इससे मात्र 6-7 घंटे ही बिजली मिल पाती है़ ऐसे हालात में हटिया ग्रिड से आपूर्ति के बैगर अस्थायी समाधान नहीं हो सकता. पत्र में श्री गुप्ता ने लिखा है की बिजली की आंख मिचौनी व लो-वोल्टेज से परेशान उपभोक्ता आंदोलन करते हैं. परंतु जिले के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं. सूरज गुप्ता ने दोनों अधिकारियों से मुलाकात के बाद बताया की दोनों अधिकारियों से सकारात्मक वार्ता हुई है. अधिकारियों से मिलने वालों में झाविमो जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता व युवा मोरचा जिला उपाध्यक्ष रामलाल भुइंहर का नाम शामिल है़

Next Article

Exit mobile version