13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा जिला ब्लैक आउट

गढ़वा : बढ़ते तापमान व झुलसाती गर्मी से गढ़वा जिले का जनजीवन जहां एक ओर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है, वहीं बिजली ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है़ पिछले तीन दिनों से बिजली की अनियमितता से पूरा गढ़वा जिला ब्लैक आउट की स्थिति से गुजर रहा है़ ग्रामीण क्षेत्रों की […]

गढ़वा : बढ़ते तापमान व झुलसाती गर्मी से गढ़वा जिले का जनजीवन जहां एक ओर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है, वहीं बिजली ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है़ पिछले तीन दिनों से बिजली की अनियमितता से पूरा गढ़वा जिला ब्लैक आउट की स्थिति से गुजर रहा है़ ग्रामीण क्षेत्रों की कौन कहे, जिला मुख्यालय में बिजली की समस्या से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है़ ऐसी विषम परिस्थितियों में सरकार और उनके नुमाइंदे हाथ पर हाथ धरे बैठे है़ं विभाग के लोग व्यवधान की दुहाई दे रहे है़ं उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में पिछले तीन दिनों से बिजली की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है़

क्यों होती है गढ़वा में परेशानी
गढ़वा जिला बनने के लगभग 18 वर्ष गुजर जाने के बाद भी दूसरे राज्यों पर बिजली के मामले में आश्रित है़ गढ़वा जिले में रेहला(पलामू ) ग्रिड से बिजली का अपूर्ति की जाती है़ रेहला ग्रिड में सोननगर (बिहार) एवं रिहंद (उतर प्रदेश) से 30-30 मेगावाट बिजली मिलती है़ सोननगर से मिलनेवाली बिजली रेलवे को दे दी जाती है और रिहंद से मिलनेवाली बिजली गढ़वा जिला एवं पलामू के कुछ हिस्सों को मिलता है़ ऐसे में रेलवे को मिलनेवाली सोननगर से बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती है, तो रिहंद की पूरा बिजली रेलवे को दे दी जाती है़ जिसके कारण गढ़वा जिला अंधकार में डूब जाता है़
पिछले तीन दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं लोग
सोननगर एवं रिहंद से आपूर्ति ठप होने के कारण बुधवार
को गढ़वा रहा ब्लैक आउट
गुरुवार से स्थिति में सुधार का विभाग कर रहा है दावा
रेल परिचालन पर दिखा असर
बुधवार को सोननगर से आपूर्ति ठप रहने के कारण गढ़वा में ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही़ बताया गया कि बुधवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक सोननगर ट्रांसमिशन लाइन में मेंटेनेंस के कारण बिजली बंद रही़ चार बजे के बाद सोननगर से आपूर्ति की गयी, तो फॉल्ट आने के कारण पुन: आपूर्ति बंद हो गयी़ सोननगर से आपूर्ति ठप होने के बाद रात लगभग नौ बजे रिहंद पावर स्टेशन में तकनीकी खराबी आने के बाद वहां से भी आपूर्ति ठप हो गयी और गढ़वा ब्लैक आउट हो गया़ इससे रेल परिचालन पर भी असर देखा गया़
आपूर्ति बहाल कर दी गयी है : एसइ
इस संबंध में पूछे जाने पर अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोनों जगह रिहंद एवं सोननगर से बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी गयी है़ और 12- 13 मेगावाट बिजली अभी गढ़वा को मिल रही है़ उनका प्रयास है कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को बिजली मिले इसके लिये सभी फीडरों को निर्देशित किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें