profilePicture

एसीबी की कार्रवाई के विरोध में कर्मियों ने दिया धरना

गढ़वा : एसीबी द्वारा धुरकी के राजस्व कर्मचारी बेलासुस केरकेट्टा को झूठे आरोप में गिरफ्तार करने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर गढ़वा जिला क्षेत्रीय कर्मचारी समन्वय समिति संघ की ओर से समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता पंचायत सचिव संघ के सचिव कामख्या नारायण पाठक ने की़प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 4:53 AM

गढ़वा : एसीबी द्वारा धुरकी के राजस्व कर्मचारी बेलासुस केरकेट्टा को झूठे आरोप में गिरफ्तार करने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर गढ़वा जिला क्षेत्रीय कर्मचारी समन्वय समिति संघ की ओर से समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता पंचायत सचिव संघ के सचिव कामख्या नारायण पाठक ने की़

धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि एसीबी की ओर से रिश्वत के झूठे आरोपों में राजस्व कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है़ साथ ही उनके साथ नियम विरूद्ध तरीके से मारपीट की जा रही है़ इससे कर्मियों में भय व नाराजगी का माहौल उत्पन्न हो गया है़ ऐसे माहौल में बेहतर कार्य करना संभव नहीं हो रहा है़ उन्होंने कहा कि यदि एसीबी सहित अन्य अधिकारी बेवजह कर्मचारियों पर कार्रवाई करती है,
तो कर्मी चुप नहीं बैठेंगे़ उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा़ इस मौके पर जनसेवक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि गढ़वा जिले में कार्य कर रहे कर्मियों पर पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे दमनात्मक कार्रवाई व अकारण प्रताड़ना की प्रवृत्ति पर रोक लगायी जानी चाहिए अन्यथा कर्मियों को कठोर कदम उठाते हुए बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ना पड़ेगा़ धरना का संचालन राजस्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नथूनी राम ने किया़ धरना के पूर्व गढ़वा प्रखंड कार्यालय से समाहरणालय तक एक जुलूस निकाला गया. धरना के पश्चात उपायुक्त को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया़ इसमें उपरोक्त के अलावा पंचायत सचिव सुनील कुमार व जनसेवक ओमप्रकाश सिंह के साथ मारपीट करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने, जनसेवकों को गैर कृषि कार्य से मुक्त करने, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करनेवाले कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने व डीडीसी द्वारा किये जा रहे अमर्यादित व्यवहार पर रोक लगाने की मांग शामिल है़ धरना को उपरोक्त के अलावा प्रशांत कुमार मिश्र, बसंत पांडेय, नीरज सिंह, सुनीता कुमारी, संतोष कुमार, रामेश्वर राम, विनोद प्रसाद गुप्ता, शिवशंकर ठाकुर, सुनेश्वर बैठा, अखिलेश कुमार राम, पंकज तिवारी, चंद्रकिशोर, संजय कुमार, कमलेश चौबे, राजकुमार, सुरेश चौधरी, दिवाकर तिवारी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version