चयन कुश्ती ट्रायल में 11 पहलवानों का हुआ

25-26 मई को जमशेदपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कश्ती प्रतियोगिता में लेंगे भाग गढ़वा : गढ़वा जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में स्थानीय रामसाहु इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय पुरुष पहलवान के विभिन्न भार वर्ग में ट्रायल का आयोजन किया गया़ कुश्ती संघ के राष्ट्रीय रेफरी शैलेंद्र पाठक ने बताया कि़ 25-26 मई को जमशेदपुर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:28 AM

25-26 मई को जमशेदपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कश्ती प्रतियोगिता में लेंगे भाग

गढ़वा : गढ़वा जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में स्थानीय रामसाहु इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय पुरुष पहलवान के विभिन्न भार वर्ग में ट्रायल का आयोजन किया गया़ कुश्ती संघ के राष्ट्रीय रेफरी शैलेंद्र पाठक ने बताया कि़ 25-26 मई को जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है़ इसके लिए जिले से विभिन्न भार वर्ग में 11 पहलवानों का चयन किया गया़ कुश्ती प्रशिक्षक ललन पहलवान की देखरेख में आयोजित चयन ट्रायल में राष्ट्रीय रेफरी चंद्रबहादुर सिंह एवं किशोर कुणाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
श्री पाठक ने बताया कि चुने गये सभी पहलवान उक्त राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गढ़वा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे़ चयन ट्रायल में रंका एवं गढ़वा प्रखंड से कुल 87 पहलवानों ने भाग लिया़ इनमें से प्रथम स्थान पाने वाले को जिला के टीम में शामिल किया गया. उनमें 42 किलो भार वर्ग में विनोद कुमार, 46 किलो में दीपक कुमार, 51 किलो में विकास नंद, 57 किलो में अमित कुमार, 61 किलो में श्रवण कुमार, 65 किलो में अतुल केसरी, 70 किलो में सोनू यादव, 74 किलो विकास कुमार रवि, 79 किलो में मयूर शेखर तथा 82 किलो भार वर्ग में कुश कुमार का चयन किया गया है़ टीम के साथ प्रशिक्षक के रूप
में चंद्रबहादुर सिंह एवं टीम प्रबंध के रूप में किशोर कुणान को शामिल किया गया है़

Next Article

Exit mobile version