गढ़वा : डंडई के करके गांव में कमांडर गाड़ी पलटने से दो दर्जन लोग जख्मी हो गये, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान करवा पहाड़ गांव निवासी रमेश गोड़ के रूप में की गयी है़ जबकि घायलों में रामलाल गोड़, कूलपा भुइयां, सत्येंद्र भुइयां, रामप्रताप भुइयां महेंद्र भुइयां, दशरथ भुइयां आदि के नाम शामिल है़ बताया गया कि धुरकी थाना क्षेत्र के करवा पहाड़ गांव से एक कमांडर गाड़ी पर सवार होकर 35 लोग डंडई शादी तय करने जा रहे थे़ इसी दौरान करके के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गयी़ इसमें 20 लोग घायल हो गये़ सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रमेश गोड़ की मौत हो गयी़ कमांडर पर सवार बाकी लोगों को हल्की चोट लगी है़
कमांडर गाड़ी पलटने से दो दर्जन लोग जख्मी
गढ़वा : डंडई के करके गांव में कमांडर गाड़ी पलटने से दो दर्जन लोग जख्मी हो गये, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान करवा पहाड़ गांव निवासी रमेश गोड़ के रूप में की गयी है़ जबकि घायलों में रामलाल गोड़, कूलपा भुइयां, सत्येंद्र भुइयां, रामप्रताप भुइयां महेंद्र भुइयां, दशरथ भुइयां आदि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है