एनएच 75 पर जलजमाव से परेशानी बढ़ी
मेराल(गढ़वा) : स्थानीय बस स्टैंड स्थित बाजार रोड में जलजमाव हो जाने के कारण नारकीय स्थिति बन चुकी है. इसके कारण इस रोड से आवागमन में परेशानी हो गयी है. साथ ही इसके कारण अगल-बगल के व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. विदित हो कि प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले बस स्टैंड से […]
मेराल(गढ़वा) : स्थानीय बस स्टैंड स्थित बाजार रोड में जलजमाव हो जाने के कारण नारकीय स्थिति बन चुकी है. इसके कारण इस रोड से आवागमन में परेशानी हो गयी है. साथ ही इसके कारण अगल-बगल के व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
विदित हो कि प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले बस स्टैंड से सरस्वतिया नदी तक करीब एक किमी तक नाली का निर्माण कराया गया है. लेकिन सड़क से निकास नहीं बनाये जाने के कारण पानी नाली में जाने की बजाय सड़क पर ही जमा हो जा रहा है. पानी के जमाव के कारण गढ़वा-नगरऊंटारी एनएच 75 मुख्य पथ पर पांच फीट का गड्ढा बन चुका है.
गड्ढा एवं जलजमाव की वजह से यहां दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. पिछले महीने इसी गड्ढे में एक ट्रक का चक्का चले जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया था, जिससे एक सब्जी व्यवसायी के पुत्र की मौत हो गयी थी. यदि यहां पर पानी के निकासी नाली तक नहीं की गयी तथा गड्ढे को नहीं भरा गया, तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ श्रवण राम ने कहा कि वे इस संबंध में शीघ्र पहल कर इसका समाधान करेंगे.