कचरे के ढेर से महामारी की आशंका
मझिआंव(गढ़वा) : स्थानीय बाजार समिति परिसर में लगे कचरे के ढेर से उठ रही बदबू के कारण महामारी फै लने की आशंका बन गयी है. कचरे के ढेर काफी दिनों से जमा रहने के कारण मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो गयी है. गौरतलब है कि बीच बाजार में होने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा […]
मझिआंव(गढ़वा) : स्थानीय बाजार समिति परिसर में लगे कचरे के ढेर से उठ रही बदबू के कारण महामारी फै लने की आशंका बन गयी है. कचरे के ढेर काफी दिनों से जमा रहने के कारण मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो गयी है. गौरतलब है कि बीच बाजार में होने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिदिन यहां घर का कचरा फेंका जाता है.
इससे यहां कचरे का ढेर जमा हो गया है. कई घर के लोग शौचालय नहीं होने के कारण वहीं पर शौच करते हैं. इसके कारण बाजार के बीच में यह स्थल गंदगी का पर्याय बन कर रह गया है. इसकी सफाई आजतक नहीं करायी गयी है. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक तीन वर्ष पर गढ़वा अनुमंडल कार्यालय एवं बाजार समिति द्वारा पांच लाख रुपये की डाक करायी जाती है.
लेकिन आमदनी के बावूद इसका व्यय सफाई पर नहीं किया जाता. एक माह पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्र ने बाजार समिति की सफाई कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं हो पाया है. नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्र देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बाजार समिति नगर पंचायत के अधीन में नहीं है. इसके कारण सफाई नगर पंचायत द्वारा नहीं की जाती है. काफी पहले से वे बाजार समिति परिसर को नगर पंचायत के अधीन करने के लिए एसडीओ एवं उपायुक्त को पत्र भेज चुकी है. लेकिन इस पर पहल नहीं हो पायी है.