बीएसई 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बीएनटी संत मेरी गढ़वा के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन

गढ़वा : बीएसई 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बीएनटी संत मेरी गढ़वा के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय के कुल 96 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 95 प्रतिशत अंक लाकर नितिन कुमार चौबे एवं राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से विद्यालय के टॉपर रहे. विद्यालय के परीक्षा परिणाम में 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 5:48 AM

गढ़वा : बीएसई 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बीएनटी संत मेरी गढ़वा के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय के कुल 96 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 95 प्रतिशत अंक लाकर नितिन कुमार चौबे एवं राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से विद्यालय के टॉपर रहे.

विद्यालय के परीक्षा परिणाम में 16 परीक्षार्थी 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया है. इसमें सोनू पांडेय को 94.2, अनुकूल पांडेय को 93.5, नितिन सिंह को 92.6, मनीष शर्मा को 91.2, ऋषिकेश तिवारी को 90.6, नवाजिश को 90.6, सोबित को 90.8, मनीष कुमार को 90 प्रतिशत, उत्कर्ष राज को 90.7, प्रियंका कुमारी को 91.1, सुधा कुमारी को 90.3, मुस्कान कुमारी को 90.4 एवं अंकित सिन्हा को 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. इसके अलावा 35 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये हैं.
इनमें मुकुल पाल, निशांत ओझा, मनीषा, निखिला पांडेय आदि के नाम शामिल है. इस परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम लगातार बेहतर होने से शिक्षा की गुणवत्ता का पता चलता है. उन्होंने अभिभावकों को सही विद्यालय का चुनाव कर अपने बच्चों को पढ़ाने की सलाह दी है. विद्यालय के प्राचार्य अमित तिवारी ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने की
सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version