विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत आज से
गढ़वा : पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर गुरुवार को ग़ढ़वा डीएफओ कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें जिले के सभी वरीय पदाधिकारी व समाजसेवी तथा संस्था के सदस्य उपस्थित थे़ बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गढ़वा में लगातार चार दिनों […]
गढ़वा : पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर गुरुवार को ग़ढ़वा डीएफओ कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें जिले के सभी वरीय पदाधिकारी व समाजसेवी तथा संस्था के सदस्य उपस्थित थे़ बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गढ़वा में लगातार चार दिनों तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा़ जिसमें प्लास्टिक पर रोक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा़ इसके अलावा अलग-अलग कार्य भी निर्धारित किये गये़ इन चार दिन तक चलनेवाले कार्यक्रम को लेकर एक टीम गठित किया गया और लोगों में जागरूकता लाने के लिए ग़ढ़वा में चार स्थान को चयनित किया गया़
इसके तहत एक जून को गढ़वा नगर परिषद के द्वारा मझिआंव मोड़, दो जून को जय मां गढ़देवी भंडारा द्वारा रामबांध तलाब सोनपुरवा, तीन जून को जायंट्स फेडरेशन द्वारा चौधराना बाजार तथा चार जून को लायंस क्लब द्वारा सदर अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है़ इस अभियान के तहत प्लास्टिक की बनी सामग्री को उठा कर उसे रिसाइकिल के लिए भेजा जायेगा़ एक जून से प्रत्येक दिन सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक कार्यक्रम को किया जायेगा़
बैठक में इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सीएसआर प्रभारी शत्रुघ्न सिंह, डीएफओ उतरी अशोक कुमार दुबे, दक्षिणी अरविंद कुमार दुबे, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिता दत्त, अवधेश कुशवाहा, मनोज केसरी, लायंस ग्रीन के अध्यक्ष अमित कश्यप,कंचन साहू, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे़