आवास नहीं बना, तो होगी कार्रवाई
रंका : अनुमंडल पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीशी ने रंकाकला एवं खपरो पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना की अलग -अलग पंचायत भवन में समीक्षा बैठक की़ बैठक में एसडीओ जावेद अनवर इदरीशी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को जागरूक करने के लिए उन्मुखी कार्यक्रम चलाया जा रहा है़, ताकि वे जागरूक हो और […]
रंका : अनुमंडल पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीशी ने रंकाकला एवं खपरो पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना की अलग -अलग पंचायत भवन में समीक्षा बैठक की़ बैठक में एसडीओ जावेद अनवर इदरीशी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को जागरूक करने के लिए उन्मुखी कार्यक्रम चलाया जा रहा है़, ताकि वे जागरूक हो और आवास बनाकर सुचारु रूप से रहे़
एसडीओ ने वैसे आवास लाभुक जो पैसा लेकर अभी तक आवास नहीं बनाये हैं, उन्हें अविलंब आवास बनाने की बात कही़ उन्होंने कहा कि आवास के साथ शौचालय बनाना अतिआवश्यक है़ शौचालय से गांव स्वच्छ रहेगा तथा गांव में बीमारी नहीं होगी़ उन्होंने कहा कि आवास नहीं बनाने पर लाभुकों पर सीधे कार्रवाई होगी और उन्हें जेल जाना पड़ेगा. एसडीओ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की भी जानकारी ली तथा प्रत्येक आवास लाभुक को फार्म भरकर गैस कनेक्शन लेने की बात कही़ साथ ही जिन महिलाओं को सूची में नाम है,
उन्हें भी फार्म भरकर गैस कनेक्शन लेने की सलाह दी़ उन्होंने सभी पंचायत स्वयंसेवक को फार्म भरकर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़
इस मौके पर बीडीओ राजेश एक्का, सीओ निशात अंबर, रंकाकला पंचायत की मुखिया सविता कुमारी, खपरो पंचायत की मुखिया शहनाज बीबी, पंचायत सेवक दुखी बैठा, शाहिद अंसारी, स्वच्छता के रसीदा खातून, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्य मनोज कुमार रवि, अहमद अली अंसारी, अमरेंद्र कुमार काफी संख्या लोग उपस्थित थे़