बिजली को लेकर आमरण अनशन आज से

गढ़वा : लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ शनिवार से शहर के रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी पार्क में आमरण अनशन किया जायेगा़ यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल के बैनर तले नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं को गोलबंद कर किया जा रहा है़ उक्त बातें आंदोलनकर्ता अनूप कुमार तिवारी ने एक प्रेसवार्ता कर कही़ उन्होंने कहा कि पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 5:15 AM

गढ़वा : लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ शनिवार से शहर के रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी पार्क में आमरण अनशन किया जायेगा़ यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल के बैनर तले नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं को गोलबंद कर किया जा रहा है़ उक्त बातें आंदोलनकर्ता अनूप कुमार तिवारी ने एक प्रेसवार्ता कर कही़ उन्होंने कहा कि पूरे गढ़वा जिले में जो बिजली की दयनीय स्थिति है, उससे आमजन में काफी आक्रोश है़ यह आंदोलन सरकार व किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है,

बल्कि यह आम-अवाम के उनके हक की लड़ाई है़ जिसमें पूरे गढ़वा जिले के लोगों को आंदोलन में भाग लेने की वे अपील करते है़ं उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिन से जारी आंदोलन की अगली कड़ी में शनिवार से आमरण अनशन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है़ उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर अब तक जितनी भी सरकारें आयी बिजली की समस्या का समाधान कोई नहीं निकल सकी. बड़ी उम्मीद के साथ लोगों ने नयी सरकार बनायी थी, परंतु इस सरकार से भी बिजली से संबंधी कोई पहल नहीं कि गयी,

जिससे कि गढ़वा जिले को लाभ मिले़ गढ़वा के सर्वदलीय नवजवानों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया था़, जिसमें पहले दिन ढिबरी रैली,दूसरे दिन इंदिरा गांधी पार्क में संगोष्ठी व तीसरे दिन से अहिंसक आमरण अनशन की शुरुआत इंदिरा गांधी पार्क परिसर में 12 बजे से शुरू होगी़ मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष अनिता दत्त, कंचन साहू, दौलत सोनी, नूर मोहम्मद आलम, विपुलधर दुबे, मंटू पांडेय, राजेश कश्यप उर्फ फंटूश, चंदन पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version