राजाराम को मिला यू ट्यूब का गोल्ड प्ले बटन अवार्ड

यू ट्यूब पर 13.28 लाख से ऊपर फॉलोअर्स हैं सीखें ऑल इन हिंदी के रमना निवासी राजाराम ने 24 अक्तूबर 2016 से शुरू किया है इस नाम से चैनल नौ जून 2017 को एक लाख फॉलोअर्स होने पर मिला था सिल्वर प्ले बटन अवार्ड रमना : मेहनत कभी बेकार नहीं जाता, इस बात को साबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 6:05 AM

यू ट्यूब पर 13.28 लाख से ऊपर फॉलोअर्स हैं सीखें ऑल इन हिंदी के

रमना निवासी राजाराम ने 24 अक्तूबर 2016 से शुरू किया है इस नाम से चैनल
नौ जून 2017 को एक लाख फॉलोअर्स होने पर मिला था सिल्वर प्ले बटन अवार्ड
रमना : मेहनत कभी बेकार नहीं जाता, इस बात को साबित कर दिखाया है रमना जैसे छोटे से गांव में रहनेवाले स्वर्गीय महिपाल साह के 20 वर्षीय पुत्र राजाराम प्रसाद ने. राजाराम प्रसाद का यू ट्यूब पर एक चैनल है- सीखें ऑल इन हिंदी. इसके लिए राजाराम को यू ट्यूब की ओर से गोल्ड प्ले बटन अवार्ड मिला है. राजाराम ने सीखें ऑल इन हिंदी की शुरुआत 24 अक्तूबर 2016 को की थी. राजाराम का इस चैनल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके इस समय अभी 13 लाख 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस वीडियो में खेल-खेल में अंग्रेजी सीखने के साथ इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर टिप्स आदि की जानकारी सरल भाषा में दिखायी गयी है.
नौ जून 2017 को जब इस चैनल के एक लाख फॉलोअर्स हो गये, तो यू ट्यूब कंपनी ने राजाराम को सिल्वर प्ले बटन अवार्ड प्रदान किया था. इसके बाद भी सीखें ऑल इन हिंदी के फॉलोअर्स लगातार बढ़ते गये. चार
जून 2018 को इस चैनल के एक मिलियन यानी 10 लाख से ऊपर फ़ॉलोअर्स हो गये. इसपर यू ट्यूब कंपनी ने राजाराम को गोल्ड प्ले बटन अवार्ड प्रदान किया.

Next Article

Exit mobile version