अज्ञात बीमारी से मां-बेटे की मौत
रंका(गढ़वा). रंका प्रखंड के तमगे खुर्द गांव में अज्ञात बीमारी से दो दिन के अंदर मां-बेटे की मौत हो गयी. समाचार के अनुसार पहले मां मुसनी देवी(46वर्ष) की गुरुवार को मौत हुई. उसके बाद उनका बेटा रवींद्र राम(20वर्ष) की मौत शुक्रवार को हो गयी. रवींद्र की पत्नी भी पीड़ित है. इस तरह बीमारी से मां-बेटे […]
रंका(गढ़वा). रंका प्रखंड के तमगे खुर्द गांव में अज्ञात बीमारी से दो दिन के अंदर मां-बेटे की मौत हो गयी. समाचार के अनुसार पहले मां मुसनी देवी(46वर्ष) की गुरुवार को मौत हुई. उसके बाद उनका बेटा रवींद्र राम(20वर्ष) की मौत शुक्रवार को हो गयी. रवींद्र की पत्नी भी पीड़ित है. इस तरह बीमारी से मां-बेटे की मौत और पतोहू के पीड़ित होने से आसपास के लोग आश्चर्यचकित है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले मां बीमार पड़ी थी. इसके बाद लगातार यह घटना घटी. भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमलेश नंदन सिन्हा ने एसडीओ को आवेदन देकर एक मेडिकल टीम भेज कर इसकी जांच कराने की मांग की है.