साढ़े पांच घंटे जाम रहा एनएच 75

हाजत में मौत पर ग्रामीणों में उबाल, पुलिस से भी उलङोनगरऊंटारी (गढ़वा) : शनिवार की रात हाजत में हुई उदेश पासवान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 75 (नगरऊंटारी-गढ़वा मुख्य मार्ग) को साढ़े पांच घंटे जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपया मुआवजा देने, दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

हाजत में मौत पर ग्रामीणों में उबाल, पुलिस से भी उलङो
नगरऊंटारी (गढ़वा) : शनिवार की रात हाजत में हुई उदेश पासवान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 75 (नगरऊंटारी-गढ़वा मुख्य मार्ग) को साढ़े पांच घंटे जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपया मुआवजा देने, दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने तथा जाम स्थल पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग कर रहे थे.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जाम में शामिल ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. विधायक अनंत प्रताप देव की उपस्थिति में जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होने का लिखित आश्वासन एसडीपीओ द्वारा दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए व जाम हटा.

हाजत में हुई उदेश पासवान की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन व ग्रामीण हेन्हो मोड़ के निकट एकत्रित होने लगे. उदेश के परिजनों व ग्रामीणों ने प्रात: आठ बजे हेन्हो मोड़ के निकट एनएच 75 को जाम कर दिया. 11.50 बजे धुरकी थाना से कैदियों को गढ़वा ले जा रहे पुलिस वाहन को उग्र ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा. पुलिस जीप देखते ही ग्रामीण टूट पड़े. लेकिन पुलिस ने धैर्य का परिचय दिया.

बीच बचाव के बाद पुलिस जीप वापस हो गयी. पुलिस से झड़प की जानकारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप जाम स्थल पर पहुंचे. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा. इसके बावजूद ग्रामीणों ने एसडीपीओ से जाम स्थल पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग की.

12.55 बजे अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने कहा कि हर हाल में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. ग्रामीण नरेश पासवान ने कहा कि उदेश पासवान की स्थिति खराब होने के बाद भी उसके परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना नहीं दिया जाना, संदेह उत्पन्न करता है. सामाजवादी नेता केपी यादव ने भी ग्रामीणों को समझाया.

इसी बीच स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने उपस्थित एसडीओ व डीएसपी से दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित करने को कहा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने न्यायालय का मामला बताते हुए किसी प्रकार की कार्रवाई करने पर असमर्थता जतायी.

उन्होंने कहा कि कार्रवाई होना तय है, लेकिन न्यायालय के आदेश मिलने पर ही होगा. बाद में उन्होंने जांचोपरांत कार्रवाई होने का लिखित आश्वासन देकर जाम हटवाया. जाम समाप्त होने पर यात्रियों व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version