प्लास्टिक की जांच करने पहुंची टीम के साथ व्यवसायियों की झड़प, विरोध में दुकानें बंद
वंशीधर नगर : नगर प्रबंधक शाहिद हसन के नेतृत्व में प्लास्टिक जांच करने गयी टीम का व्यवसायियों के साथ विवाद के बाद मामला काफी उग्र हो गया. व्यवसायियों ने अपनी- अपनी दुकान बंद कर सड़क पर उतर गये. मामले को शांत कराने गये थाना प्रभारी निरंजन कुमार की नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी के साथ […]
वंशीधर नगर : नगर प्रबंधक शाहिद हसन के नेतृत्व में प्लास्टिक जांच करने गयी टीम का व्यवसायियों के साथ विवाद के बाद मामला काफी उग्र हो गया. व्यवसायियों ने अपनी- अपनी दुकान बंद कर सड़क पर उतर गये. मामले को शांत कराने गये थाना प्रभारी निरंजन कुमार की नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी के साथ तीखी बहस हुई. व्यवसायियों की भारी भीड़ ने थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की भी किया. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज पांडेय दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराने का प्रयास कर रहे थे.
इसी बीच थाना के एक सिपाही ने अपनी राइफल लहरा दिया. उसके बाद मामला और उग्र हो गया. मामला को उग्र होते देख थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मी थाना वापस आ गये.
इस बीच व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोपाल जायसवाल के नेतृत्व में संघ के सदस्य बैठक कर आगे की रणनीति बना रहे हैं.
क्या है मामला : रवि प्रकाश के आढ़त में नगर प्रबंंधक शाहिद हसन और थाना प्रभारी निरंजन कुमार प्लास्टिक जांच करने पहुंचे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों की रवि प्रकाश के साथ बहस होने लगी. पुलिस के जवान इस बीच रवि प्रकाश के धका मुक्की करने लगे और गाड़ी में बैठा दिया. यह बात आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी और दुकानें बंद होने लगी.
विरोध करने वालों में थे ये लोग: नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी, जदयू के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश बबलू, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद जायसवाल, संतोष कमलापुरी, विनीत कुमार शरद, संजय कसेरा, हृदयाकमला पूरी, नंदलाल प्रसाद, राजीव जायसवाल, तस्लीम खान, शशि प्रसाद, मिंटू प्रसाद, उमेश कुमार चाहत, डॉ ओमप्रकाश गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी शामिल थे.