महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया
रंका : रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया. इससे महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घायल महिला का नाम हसतरुण बीबी बताया गया. घटना के बाद हसतरुण बीबी को रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे […]
रंका : रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया. इससे महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घायल महिला का नाम हसतरुण बीबी बताया गया. घटना के बाद हसतरुण बीबी को रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गढ़वा रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि नूरहसन अंसारी बुधवार की सुबह हल-बैल से अपना खेत जोत रहा था. इसी बीच उसी खेत को जोतने के लिए मोजिम अंसारी के पुत्र नूरे आलम ट्रैक्टर लेकर आ गया. नूरे आलम को नूरहसन अंसारी की पत्नी हसतरुण बीबी ने यह कहते हुए कि यह खेत मेरा है ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया. लेकिन नूरे आलम ने हसतरुण बीबी को ट्रैक्टर से धक्का मार दिया. इससे वह घायल हो गयी. इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.