11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुध नहीं लिये जाने पर लोगों में रोष

डाकघर में ग्राहकों की लगी लंबी कतारें, लिंक फेल रहने का कामकाज पर दिखा असर गढ़वा : राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर दिये जा रहे धरना के तीसरे दिन भी शुक्रवार को डाकघर के गेट पर जमे रहे. संघ के अध्यक्ष अश्विनी पांडेय की अध्यक्षता में पांच सूत्री मांगों को […]

डाकघर में ग्राहकों की लगी लंबी कतारें, लिंक फेल रहने का कामकाज पर दिखा असर

गढ़वा : राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर दिये जा रहे धरना के तीसरे दिन भी शुक्रवार को डाकघर के गेट पर जमे रहे. संघ के अध्यक्ष अश्विनी पांडेय की अध्यक्षता में पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे बचत अभिकर्ता संघ के लोगों ने डाक अधीक्षक पर तानाशाही रवैया अपनाने और उनकी मांगों को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध नारेबाजी की.
इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि शुक्रवार को डाकघर में तालाबंदी का कार्यक्रम एक दिन के लिए टाल दिया गया़ इसकी सूचना वरीय अधिकारियों सहित जिला प्रशासन को दे दी गयी है़ अब शनिवार को वे डाकघर का कामकाज ठप करायेंगे और तालाबंदी करेंगे़ साथ ही उन्होंने कहा कि तीन दिन से बचत अभिकर्ताओं के धरना पर बैठने के कारण डाकघर का कामकाज प्रभावित हुआ है़ बावजूद कोई भी पदाधिकारी यह जानने नहीं आये हैं.
यह पूरी तरह से उपभोक्ताओं के प्रति नेगलेजेंसी है और वे अपनी मांगों के माने जाने तक धरना पर बने रहेंगे़ श्री पांडेय ने कहा कि डाक अधीक्षक की मनमानी से ग्राहकों के साथ-साथ बचत अभिकर्ता भी परेशान हैं. शुक्रवार को रोजगार सेवक के लिये फार्म भरने को लेकर काफी भीड़ थी, लेकिन डाकघर का काउंटर खाली था़ ऐसे में उनके पास डाकघर के कामकाज को ठप कराने के अलावा कोई उपाय नहीं है.
धरना पर बैठने वालों में संघ के संरक्षक नंदलाल प्रसाद, सत्यनारायण दुबे, चंद्रिका राम, सचिव कन्हैया दास, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, धनंजय गौड़, ओंकारनाथ, योगेंद्र कुमार तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार केसरी, जितेंद्र कमलापुरी, ध्रुव केसरी, संजय कश्यप, मुकेश कश्यप, राम बहादुर, मो तूफैल, अरविंद कमलापुरी, मालती देवी, उषा देवी, दिवाकर कुमार, आनंद कुमार, राहुल कुमार, जयंत कुमार, रुपेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं.
क्या है अभिकर्ताओं की मांग
उनकी पांच सूत्री मांगों में डाकघर में लिंक की समुचित व्यवस्था कराने, बचत अभिकर्ताओं के काम के लिए दो काउंटर की व्यवस्था कराने, गढ़वा के उच्च पदाधिकारियों द्वारा डाक घर में पदस्थापना में किये जा रहे सौतेला व्यवहार को बंद करने व जमाकर्ताओं की संख्या तथा निवेश के आधार पर कर्मचारियों की व्यवस्था करने की मांग शामिल है.
वज्रपात में मॉडम जला था, ठीक करा दिया गया है : डाक अधीक्षक
इस संबंध में पूछे जाने पर डाक अधीक्षक केएन तिवारी ने बताया कि वज्रपात के कारण मॉडम जल गया था, जिसके कारण लिंक फेल था़ गुरुवार को उसे ठीक करा दिया गया है़ लंबे समय से डाकघर में व्याप्त परेशानी से उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि सब ठीक है और कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है़ अभिकर्ताओं द्वारा तीन दिनों से दिये जा रहे धरना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है़ कहा कि उनके लिए अलग व्यवस्था नहीं करायी जा सकती़ उपभोक्ताओं के सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें