16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही है खराब अंडे की आपूर्ति

गढ़वा : गढ़वा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब अंडे पहुंच रहे है़ं इसके सेवन से आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़नेवाले तीन से छह साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है़ केंद्रों में खराब अंडे की आपूर्ति को लेकर मझिआंव एवं मेराल बाल विकास परियोजना की सीडीपीओ ने पत्र के माध्यम से जिला […]

गढ़वा : गढ़वा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब अंडे पहुंच रहे है़ं इसके सेवन से आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़नेवाले तीन से छह साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है़ केंद्रों में खराब अंडे की आपूर्ति को लेकर मझिआंव एवं मेराल बाल विकास परियोजना की सीडीपीओ ने पत्र के माध्यम से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अवगत कराया है़ उन्होंने पत्र में कहा है कि कई स्थानों से उन्हें सेविका के माध्यम से इस तरह की शिकायतें दर्ज करायी गयी है़ं
इस पत्र के आलोक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय ने जिले के सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय को पत्र लिखकर यह रिपोर्ट मांगी है कि उनके यहां जून माह 2018 में किस तरह के अंडे की आपूर्ति की गयी है़ सीडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि वे केंद्रवार यह रिपोर्ट बतायें कि कितने खराब अंडे की आपूर्ति की गयी है़ खराब अंडे निकलने की स्थिति में उक्त संख्या को अप्राप्त मानते हुए शेष स्वस्थ अंडे की राशि का ही भुगतान करने की अनुशंसा की जायेगी़ इधर इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के निदेशक मनोज कुमार ने भी राज्य के सभी समाज कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिखकर खराब आपूर्ति किये जा रहे अंडे की रिपोर्ट तैयार कर गुणवतायुक्त अंडे को ही सत्यापित करने के निर्देश दिये है़ं
जिले में प्रत्येक सप्ताह होती है 1.59 लाख अंडे की आपूर्ति
सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में सप्ताह में तीन दिन पूरक पोषाहार के रूप में बच्चों को एक-एक अंडे का सेवन कराना है़ जिले के 1330 आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन 53200 अंडे (प्रति केंद्र 40 बच्चों के हिसाब से) की आपूर्ति की जाती है़ इस अनुसार प्रत्येक सप्ताह यहां 159600 अंडे की आपूर्ति हो रही है़ बताया जाता है कि आपूर्तिकर्ता की ओर से सप्ताह के किसी एक दिन ही सप्ताह तक चलनेवाले अंडे को पहुंचा दिया जाता है़ आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडे के उचित रखरखाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण गर्मी व उमस की वजह से अंडे खराब हो जा रहे है़ं कुछ अंडे आपूर्ति के दौरान ही खराब पहुंचाये जा रहे है़ं बताया जाता है कि जिले के मझिआंव व मेराल से इस तरह की शिकायतें आयी हैं, लेकिन अन्य परियोजना की स्थिति भी इससे विपरीत नहीं है़
खराब अंडे की रिपोर्ट मांगी जा रही है : शालिनी विजय
इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय ने बताया कि खराब अंडे की आपूर्ति को लेकर राज्य से निर्देश प्राप्त है़ सिर्फ गढ़वा जिला ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी खराब अंडे की आपूर्ति हो रही है़ निर्देश के अलोक में सभी सीडीपीओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है़ जितने अंडे खराब होंगे उसे सत्यापित नहीं किया जायेगा़ इस वजह से उसका भुगतान नहीं हो पायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें