होटल मालिक के पुत्र की हत्या, सड़क जाम

खरौंधी : खरौंधी बाजार स्थित करीवाडीह मोड़ के पास एक होटल के मालिक अयोध्या पासवान के पुत्र ब्रजेश पासवान की रविवार की रात हत्या कर दी गयी. ब्रजेश की लाश सुबह होटल में पायी गयी. सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब मृतक की मां होटल साफ करने गयी, तो उसने देखा कि ब्रजेश का शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 7:20 AM
खरौंधी : खरौंधी बाजार स्थित करीवाडीह मोड़ के पास एक होटल के मालिक अयोध्या पासवान के पुत्र ब्रजेश पासवान की रविवार की रात हत्या कर दी गयी. ब्रजेश की लाश सुबह होटल में पायी गयी. सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब मृतक की मां होटल साफ करने गयी, तो उसने देखा कि ब्रजेश का शव होटल में पड़ा हुआ है. यह देखकर वह अवाक रह गयी और वहीं पर विलाप करने लगी.
ब्रजेश की हत्या किये जाने की खबर जैसे ही लोगों को मिली, शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. शव की स्थिति को देखने के बाद अनुमान लगाया गया कि ब्रजेश की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है. हत्या की इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त हो गया.
व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बृजबिहारी द्विवेदी एवं उपाध्यक्ष अजय मेहता के नेतृत्व में व्यवसायियों ने खरौंधी बाजार की सभी दुकानों को बंद करा दिया और सुबह सात बजे से ही करीवाहीह सड़क पर बैठ गये. इससे करीवाडीह मार्ग जाम हो गया. वे प्रशासन से इस घटना का जल्द उद्भेदन की मांग कर रहे थे. सभी व्यवसायी हत्यारों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर खोजी कुत्ता लाने की मांग कर रहे थे. व्यवसायियों ने मेडिकल क्लिनिक और मेडिकल दुकानों को भी बंद कर दिया.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, भाजपा नेता बसंत कुमार यादव, प्रमुख धर्मराज पासवान, उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी, नसंमो नेता जितेंद्र यादव, संध्याकर विश्वकर्मा, भाजपा नेता मुक्तेश्वर पांडेय, रामकृपाल द्विवेदी आदि भी पहुंच गये. उन्होंने ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करते हुए जाम में शामिल हो गये. जानकारी होते ही प्रशासन ने गढ़वा से खोजी कुत्ता मंगाया. खोजी कुत्ते को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.

Next Article

Exit mobile version