जनसंख्या पर विराम नहीं लगा, तो स्थिति भयावह होगी : डॉ कन्हैया

गढ़वा : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बुधवार को गढ़वा सदर अस्पताल में जागरूकता पखवारा दिवस का शुभारंभ किया गया़ इसका उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ कन्हैया प्रसाद ने दीप जलाकर किया़ उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में लगातार आबादी बढ़ रही है इस पर अंकुश नहीं लगा तो आने वाले दिन में स्थिति भयावह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 7:55 AM
गढ़वा : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बुधवार को गढ़वा सदर अस्पताल में जागरूकता पखवारा दिवस का शुभारंभ किया गया़ इसका उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ कन्हैया प्रसाद ने दीप जलाकर किया़ उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में लगातार आबादी बढ़ रही है इस पर अंकुश नहीं लगा तो आने वाले दिन में स्थिति भयावह हो जायेगी़ प्रति डेढ़ मिनट पर एक बच्चे का जन्म हो रहा है़ वर्तमान में भारत कि अाबादी 128 करोड़ से अधिक हो गयी है़
बढ़ती अवादी का मुख्य कारण अशिक्षा है़, जो पढ़े लिखे लोग हैं उनके एक या दो बच्चे है़ं छोटा परिवार सुखी परिवार होता है सरकार के द्वारा कई योजनाएं संचालित कि जा रही है़ जो छोटे परिवार के लिए लाभदायक साबित हो रही है़ अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एन के रजक ने कहा कि भारत की जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है़ इसे रोकने के लिए सरकार के द्वारा अस्पतालों के माध्यम से गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम, कॉपर टी, आइयूसीडी, डीएमपीए, नसबंदी आदि उपलब्ध है़ लेकिन अधिकतर लोग इसे अपनाना नहीं चाहते जिसके कारण जनसंख्या में वृद्धि हो रही है़
डॉ रजक ने कहा कि नसबंदी के लिए भी लोग आगे नहीं आ रहे है़ डॉ रागिनी अग्रवाल ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या को कम करना जरूरी है़ साथ ही उन्होंने कहा कि दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर होना जरूरी डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रसव होने के बाद ही आयूटीसीडी लगवाये इसके डेढ़ माह बाद चेक कराते रहे़ इसके अलावे उन्होंने गर्भनिरोधक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी महिलाओं को दी़ डॉ विजय भारती ने कहा कि कम अंतराल पर बच्चा होने पर वह कुपोषित हो जाता है़ उन्होंने कहा कि 11 से 26 जुलाई तक जागरूकता पखवार के तहत सदर अस्पताल में नसबंदी एवं बंध्याकरण किया जायेगा़ मौके पर कार्यक्रम का संचालन नित्यानंद दूबे ने किया. इस अवसर पर डॉ अमित कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ जियाउल हक, सुबोध कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version