राज्य में प्रथम स्थान मिला गढ़वा को
गढ़वा : भारतीय शैली कुश्ती संघ झारखंड के तत्वावधान में जमशेदपुर में पिछले 24 मई से 26 मई तक आयोजित द्वितीय झारखंड राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले पहलवानों को गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. विदित हो कि उक्त प्रतियोगिता में गढ़वा के पहलवानों ने पांच गोल्ड, पांच सिल्वर व पांच […]
गढ़वा : भारतीय शैली कुश्ती संघ झारखंड के तत्वावधान में जमशेदपुर में पिछले 24 मई से 26 मई तक आयोजित द्वितीय झारखंड राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले पहलवानों को गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया.
विदित हो कि उक्त प्रतियोगिता में गढ़वा के पहलवानों ने पांच गोल्ड, पांच सिल्वर व पांच कांस्य पदक जीत कर झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. स्थानीय इंडोर स्टेडियम में भारतीय शैली कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह सामान्य शाखा प्रभारी अनिल कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने गढ़वा के पहलवानों द्वारा उम्दा प्रदर्शन करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गढ़वा डे-बॉर्डिग कुश्ती सेंटर व जिले के अन्य अखाड़ों से पहलवानों का चयन कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जमशेदपुर भेजा गया था.
उसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर पहलवानों ने गढ़वा का नाम रोशन किया है. इस मौके पर कुश्ती संघ के विजय कुमार केसरी, प्रो उमेश सहाय, मनीष केसरी, पंकज केसरी, उत्तम पांडेय, प्रशिक्षक ललन पहलवान, संतोष कांस्यकार, प्रीतम कुमार गौड़, राजबली सिंह, आलोक मिश्र, जुनाहुद्दीन खां, जितेंद्र पाठक आदि उपस्थित थे.
जिन्हें सम्मानित किया गया
गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवालों में गोपाल यादव, विशाल कुमार गौड़, दीपक कुमार, श्रवण उरांव व चंद्रबहादुर सिंह, सिल्वर मेडल पानेवालों में अभिमन्यु केसरी, विनोद कु मार,शत्रुघA कुमार, विनय कुमार गुप्ता व कुश क ुमार तथा कांस्य पदक पानेवालों में राधेश्याम यादव, राहुल कुमार गुप्ता, दीपक
कुमार गौड़, विकास कुमार पाल व अतुल्य केसरी.