profilePicture

अंत्यपरीक्षण के बाद हवलदार के शव परिजनों को सौंपा गया

गढ़वा : पुलिस लाइन स्थित अपने कमरे में हवलदार पीसीए-2 के जेम्स टोप्पो द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद पुलिस ने उसके शव का सोमवार को गढ़वा सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराया़ इसके लिए एक टीम गठित किया गया था़ टीम में डॉ आरएस सिंह, डॉ कौशल सहगल व डॉ वीरेंद्र कुमार शामिल थे़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 2:17 AM
गढ़वा : पुलिस लाइन स्थित अपने कमरे में हवलदार पीसीए-2 के जेम्स टोप्पो द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद पुलिस ने उसके शव का सोमवार को गढ़वा सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराया़ इसके लिए एक टीम गठित किया गया था़ टीम में डॉ आरएस सिंह, डॉ कौशल सहगल व डॉ वीरेंद्र कुमार शामिल थे़ मृतक के बड़े पुत्र आशिश टोप्पो, चचेरे भाई जीवन टोप्पो व भाभी मंजू खलको सहित खूंटी के बिरहू गांव से छह लोग गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे़
जेम्स टोप्पो के बड़े पुत्र आशिष ने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व उसका फोन पर बातचीत हुआ था़ उसके पिता ने घर का हालचाल पूछा था़ लेकिन रविवार को घटना के दिन एक बार भी फोन नहीं किया था़ उसने बताया कि वे दो भाई है़ं उसका छोटा भाई अभिषेक टोप्पो है़ इसके अलावा घर में और कोई नहीं रहता है़ सात साल पूर्व उसकी मां की दिमागी हालत खराब रहने पर वह घर छोड़कर चली गयी थी़ काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका़ उसने बताया कि उसके पिता इसी साल फरवरी महीने में अवकाश लेकर घर गये हुए थे़ उसके बाद से वह दुबारा घर नहीं गये थे़ उसने बताया कि उसे रविवार कीशाम सात बजे घटना की जानकारी मिली थी़ सुबह में वे सभी लोग गढ़वा पहुंचे है़ं
इधर मृतक के परिजनों को पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से 5000 रुपये नकद देकर सहयोग किया गया़ एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा ने बताया कि उसके परिवार के लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी़ साथ ही वे सभी एसपी से मिलकर सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे़इसके पूर्व जेम्स टोप्पो को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गयी.
इसके पश्चात एसपी शिवानी तिवारी ने 15 हजार रुपये देकर परिजनों की मदद की़ इस अवसर पर एसडीपीओ समीर तिर्की, एएसपी सदन कुमार, मेजर संदीप रंजन, सार्जेंट महेश चौधरी, पुलिस मेंश के अध्यक्ष रवि कुशवाहा, उपाध्यक्ष बादल पासवान, सचिव प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश तिग्गा आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version