हर शनिवार को होगी ऑटो चालकों की नेत्र जांच

गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा डॉ नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा को लेकर टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में ट्रैफिक रूल व सड़क दुर्घटना से होनेवाले नुकसान व सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी़ इस मौके पर कार्यपालक अभियंता एनएच को अन्नराज घाटी और गुलेरिया ढोडा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 6:56 AM
गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा डॉ नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा को लेकर टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में ट्रैफिक रूल व सड़क दुर्घटना से होनेवाले नुकसान व सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी़ इस मौके पर कार्यपालक अभियंता एनएच को अन्नराज घाटी और गुलेरिया ढोडा में कार्य को तेजी से करने, रोड सिग्नल तथा रंबल स्ट्रीप व सुरक्षा के अन्य मानकों को लगाने का निर्देश दिया गया़
इसके अलावा शिंजो मोड़ व गुलरिया ढोड़ा के आगे की झाड़ी हटाने व खुथुवा मोड़ पर पेड़ को हटाने को कहा गया़ इससे काफी हद तक दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है़ बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में निर्माणाधीन सड़कों की सूची जमा करने के निर्देश दिये़ वैसे स्थान जहां कार्य हो रहा है, वहां लालपट्टी डेंजर बोर्ड लगाने को कहा गया़ बैठक में प्रत्येक शनिवार को ऑटो चालकों का नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच सदर अस्पताल गढ़वा में करने का निर्देश दिया गया़
सड़क दुर्घटना से हो रहे नुकसान से बचने के लिए तथा सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु डीएसपी हेड क्वार्टर को डेंजर ड्राइविंग या स्टंट करनेवाले लोगों को चिन्हित कर कारवाई करने तथा काला शीशा एवं क्रैशबार आदि की गहन जांच करने को कहा गया़ बैठक में जानकारी दी गई कि टेंपो स्टैंड के लिए शहर में स्थान चिन्हित कर लिया गया है, इस पर काम शुरू कर दिया गया है़ शहरी क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर ट्रैफिक पोस्ट बनाने हेतु भी निर्णय लिया गया़ इस मौके पर डीआरडीए निदेशक ओनिल ओड़ेया, एसडीओ प्रदीप कुमार, नगरऊंटारी एसडीओ कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ मुख्यालय संदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version