बीज नहीं मिलने से नाराज किसान धरना पर बैठे, हंगामा

बड़गड़ : प्रखंड कार्यालय बड़गड़ के परिसर में हो हंगामे के बीच बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, जिप सदस्य रमेश सोनी, प्रखंड उपप्रमुख अशोक यादव, संबंधित पंचायत के मुखिया के उपस्थिति में प्रखंड के सदर पंचायत बड़गड़ व टेहरी के किसानों के बीच उन्नत किस्म के मूंगफली के बीज का वितरण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 8:09 AM
बड़गड़ : प्रखंड कार्यालय बड़गड़ के परिसर में हो हंगामे के बीच बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, जिप सदस्य रमेश सोनी, प्रखंड उपप्रमुख अशोक यादव, संबंधित पंचायत के मुखिया के उपस्थिति में प्रखंड के सदर पंचायत बड़गड़ व टेहरी के किसानों के बीच उन्नत किस्म के मूंगफली के बीज का वितरण किया गया.
विभाग द्वारा बड़गड़ प्रखंड के लिए कुल आवंटित 22 क्विंटल पचास किलो मूंगफली बीज में छह क्विंटल बड़गड़ पंचायत के किसानों के बीच व पांच 5.5 क्विंटल टेहरी पंचायत के किसानों के बीच वितरण किया गया. वहीं कुछ किसान संदीप गुप्ता,एनुल हक, आशीर्वाद तिर्की, संजय गुप्ता, विरेश्वर सिंह, रजाक अंसारी, सहित बड़गड़ पंचायत के लगभग पचास के संख्या में पहुंचे किसान बीज नहीं मिलने से नाराज हो गये
और संबंधित मुखिया कृषि पदाधिकारी एवं कृषक मित्र पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठे किसान बीज वितरण में अनियमितता बरतने के विरोध में प्रखंड कार्यालय के समक्ष नारेबाजी भी कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक बीज नहीं मिलने से नाराज किसान प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version