मांगों को ले स्कूल से बाहर निकली छात्राएं
धुरकी : प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं बुधवार की सुबह आठ बजे करीब एक सौ की संख्या में एकाएक विद्यालय से बाहर निकल गयी. वे प्रखंड मुख्यालय होते बीआरसी भवन की ओर जा रही थी़ इसी दौरान सूचना मिलने पर पहुंची वार्डन एवं सुरक्षा प्रहरी ने कर्पूरी चौक पर छात्राओं […]
धुरकी : प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं बुधवार की सुबह आठ बजे करीब एक सौ की संख्या में एकाएक विद्यालय से बाहर निकल गयी. वे प्रखंड मुख्यालय होते बीआरसी भवन की ओर जा रही थी़ इसी दौरान सूचना मिलने पर पहुंची वार्डन एवं सुरक्षा प्रहरी ने कर्पूरी चौक पर छात्राओं को रोक लिया और वापस विद्यालय में ले गये.
इसकी जानकारी मिलते ही बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने कस्तूरबा विद्यालय पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी वार्डन और छात्राओं से लिया. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं एवं वार्डन के संबंध ठीक-ठाक नहीं है. छात्राओं ने बीडीओ को बताया कि वे लोग रात्रि प्रहरी (गार्ड) और पार्ट टाइम शिक्षक को नहीं हटाने की को लेकर बीआरसी जा रही थी़ इस पर बीडीओ ने छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे लोग सामान्य व शांतिपूर्ण तरीके से विद्यालय में पढ़ाई करें, उनकी जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जायेगा़
बीडीओ ने छात्राओं से कहा कि वे प्रत्येक माह की एक और पंद्रह तारीख को स्वयं विद्यालय में आकर उनसे मिलेंगे. इस संबंध में वार्डन आर उषा ने कहा कि विद्यालय की छात्राएं आज भी बिना सूचना के बाहर निकल गयी थी़ जबकि विद्यालय का गार्ड मौजूद था. उन्हें जब सूचना मिली तो वे छात्राओं को मनाकर कर्पूरी चौपाल के पास से विद्यालय वापस ले गयीं.