बीडीसी को डीजीएम ने झोपड़पट्टी पर डोजर चलाने की धमकी दी

भवनाथपुर : सेल आरएमडी माइंस के डीजीएम एमआर सलोरिया एवं सिंदुरिया पंचायत के बीडीसी के बीच झोपड़पट्टी सुविधा बहाल करने को लेकर हुई वार्ता विफल हो गयी. प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की शर्त मानने से इनकार करते हुए डोजरिंग करने की धमकी दी़ विदित हो कि बीते सोमवार को झोपड़पट्टी के सैकड़ों लोग बीडीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 1:56 AM
भवनाथपुर : सेल आरएमडी माइंस के डीजीएम एमआर सलोरिया एवं सिंदुरिया पंचायत के बीडीसी के बीच झोपड़पट्टी सुविधा बहाल करने को लेकर हुई वार्ता विफल हो गयी. प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की शर्त मानने से इनकार करते हुए डोजरिंग करने की धमकी दी़ विदित हो कि बीते सोमवार को झोपड़पट्टी के सैकड़ों लोग बीडीसी मीना देवी के नेतृत्व में लोगों के लिए शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी आदि मुहैया कराने का मांग पत्र सौंपने प्रशासनिक भवन गये थे, जहां सीआइएसएफ के जवानों ने लोगों को चार घंटे तक अंदर नहीं जाने दिया.
इसके बाद ग्रामीणों ने सचिवालय में अपना मांग पत्र सौंपा था. जिस निमित बुधवार को डीजीएम एमआर सलोरिया ने एसयू मेदा एवं राजीव रंजन के साथ बीडीसी मीना देवी एवं ग्रामीणों की बीच वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन ने साफ तौर से कोई भी बात मानने से इनकार कर दिया. बीडीसी मीना देवी ने बताया कि सेल प्रबंधन द्वारा किसी भी बात को मानने के बजाय ज्यादा परेशान करने एवं घरों पर डोजरिंग करने की धमकी दी.
साथ ही जमीन मामले को ज्यादा तूल नहीं देने की बात कहते हुए ग्रामीणों को ही अवैध कब्जा एवं बिजली उपयोग का जिम्मेवार बताया. बीडीसी ने कहा हमने सेल प्रबंधन को एक सप्ताह का समय दिया है साथ ही इसकी सूचना उपायुक्त महोदया को भी दी है. यदि मांगे नहीं मानी गयी तो टाउनशिप गोलचक्कर पर हमलोग अनिश्चिकालीन अनशन पर बैठेंगे. वार्ता में सुपर मुखिया ईशान रंजन, रामनाथ भुइंया, भरत लोहरा, सोसन तिर्की, सीमा देवी, कौशल्या देवी, सावित्री देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version