गढ़वा: एके47 से हवलदार ने खुद को मारी गोली

वंशीधर नगर : गढ़वा जिले के धुरकी थाना में तैनात आरक्षी सूर्यदेव महतो (55 वर्ष ) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना गुरुवार की सुबह 6.00 बजे की है. धुरकी थाना परिसर में स्थित बैरक में उन्होंने ए के 47 राइफल से खुद को गोली मार ली. घटना के वक्त अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 9:53 AM

वंशीधर नगर : गढ़वा जिले के धुरकी थाना में तैनात आरक्षी सूर्यदेव महतो (55 वर्ष ) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना गुरुवार की सुबह 6.00 बजे की है. धुरकी थाना परिसर में स्थित बैरक में उन्होंने ए के 47 राइफल से खुद को गोली मार ली. घटना के वक्त अन्य पुलिसकर्मी नित्यक्रिया के लिए गये थे. खून से लथपथ सूर्यदेव को धुरकी से वंशीधर नगर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकोंने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूर्यदेव महतो विश्रामपुर थानांतर्गत उरसुला गांव के रहने वाले थे. वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे.

मृतक के भाई इंद्रदेव यादव के अनुसार, सूर्यदेव सुबह टहलने निकले थे. इसी दौरान फोन पर उनकी चचेरे भाई से कहासुनी हुई . एक माह पहले गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में हवलदार जेम्स टोप्पो ने आत्महत्या कर ली थी. दोनों भाई एक ही जगह छह महीना से एक साथ थे.

डॉक्टर सुचित्रा कुमारी ने बताया कि तनाव में ऐसी घटना घटती है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

Next Article

Exit mobile version